नई दिल्ली: गाजियाबाद में तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया है. मामला गाजियाबाद के मोदी नगर इलाके का है. घटना का वीडियो वायरल है जिसमें राष्ट्रीय ध्वज जमीन पर बिछा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस मामले में एलफेज नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया.
क्या कर रहा था युवक: मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर बिछाया हुआ है. ध्वज को नीचे कपड़े की तरह बिछाकर तांबे का कुछ सामान काटा जा रहा है. जब इस बात का विरोध किया गया तो युवक के साथ के लोग भी गुस्से में आ गए. हालांकि इस बीच वीडियो बन चुका था और वह वीडियो वायरल हो गया. 9 अक्टूबर को यह वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इसके बाद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले को लेकर एलफेज नाम के युवक को गिरफ्तार किया. युवक भोजपुर इलाके का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: आप विधायक दिनेश मोहनिया के कार्यक्रम में तिरंगे का अपमान, छीना झपटी करते दिखे लोग
पुलिस कर रही हैं जांच: वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्यवाही की गई. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल भी कर रही है. वीडियो में कई और लोग भी नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है. लोगों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा. वीडियो बनाने वाले के लिए भी लोग तारीफ कर रहे हैं जिसने इस मामले को उजागर किया. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और इस मामले में कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस मामले में क्या किसी और की भी लापरवाही या गलत मंशा तो नहीं थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : तिरंगे का अपमान करने वाला युवक गिरफ्तार