ETV Bharat / state

गाजियाबादः 12 साल के बच्चे ने रची बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की साजिश, जानकर पुलिस भी हैरान - Ibrahim and his wife Hajra brutally murdered

गाजियाबाद में नाबालिग सहित चार किशोरों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. इसको लेकर पुलिस ने जो खुलासे किए हैं, वह बेहद चौंकाने वाला है. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक इस पूरे हत्याकांड की साजिश रचने वाला वही 12 साल का आरोपी है. मामले में एक आरोपी फरार है. (Brutally killed an elderly couple in Ghaziabad)

17299358
17299358
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:45 PM IST

गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में 12 साल के एक बच्चे सहित चार किशोरों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को नाबालिग ने जिस तरीके से अंजाम दिया है, उसको सुनकर हर कोई हैरान है. इसको लेकर पुलिस ने जो खुलासे किए हैं, वह बेहद चौंकाने वाला है. मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां पर 21 दिसंबर की रात को एक बुजुर्ग दंपत्ति इब्राहिम और उनकी पत्नी हाजरा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या में यह भी पता चला था कि घर से नगदी और मोबाइल के अलावा गहने लूट लिए गए हैं. (brutally killed an elderly couple in Ghaziabad)

घटना के बाद पुलिस ने मामले में कई टीमें गठित की थी और इस मामले का जब खुलासा हुआ है तो बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें से एक नाबालिग है. नाबालिग आरोपी की उम्र 12 साल है. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक इस पूरे हत्याकांड की साजिश रचने वाला वही 12 साल का आरोपी है. मामले में एक आरोपी फरार है.

क्या है मामलाः दरअसल, बुजुर्ग दंपत्ति यानी इब्राहिम और उनकी पत्नी हाजरा ट्रॉनिका सिटी इलाके में स्क्रैप की खरीद-फरोख्त का काम करते थे. 12 साल का एक लड़का उनके पास स्क्रैप को बेचने के लिए आया करता था. उस लड़के को पता चला कि बुजुर्ग दंपत्ति के पास मोटी रकम हो सकती है. बस इसी के चलते उसने प्लान बनाया. उसने अपने तीन बालिग साथियों को साथ में लिया और फिर वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांडः 7 महीने पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या कर चैन से रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सभी आरोपी 21 और 22 दिसंबर की दरमियानी रात को बुजुर्ग दंपत्ति के घर पहुंचे और वहां पर दरवाजा खटखटा कर घर में दाखिल हो गए. इसके बाद पहले महिला की हत्या की गई, जिनका गला घोटा गया और बाद में कमरे में दाखिल होकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घर से 50 हजार से ज्यादा की नकदी और गहने लूट लिए गए थे. मोबाइल फोन भी बदमाश अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने बाल आरोपी और उसके दो साथी मंजेश और शुभम को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि बाकी दोनों आरोपियों की उम्र भी 19 वर्ष और 18 वर्ष है.

ये भी पढ़ेंः विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार

गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबादः जिले में 12 साल के एक बच्चे सहित चार किशोरों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना को नाबालिग ने जिस तरीके से अंजाम दिया है, उसको सुनकर हर कोई हैरान है. इसको लेकर पुलिस ने जो खुलासे किए हैं, वह बेहद चौंकाने वाला है. मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां पर 21 दिसंबर की रात को एक बुजुर्ग दंपत्ति इब्राहिम और उनकी पत्नी हाजरा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या में यह भी पता चला था कि घर से नगदी और मोबाइल के अलावा गहने लूट लिए गए हैं. (brutally killed an elderly couple in Ghaziabad)

घटना के बाद पुलिस ने मामले में कई टीमें गठित की थी और इस मामले का जब खुलासा हुआ है तो बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें से एक नाबालिग है. नाबालिग आरोपी की उम्र 12 साल है. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक इस पूरे हत्याकांड की साजिश रचने वाला वही 12 साल का आरोपी है. मामले में एक आरोपी फरार है.

क्या है मामलाः दरअसल, बुजुर्ग दंपत्ति यानी इब्राहिम और उनकी पत्नी हाजरा ट्रॉनिका सिटी इलाके में स्क्रैप की खरीद-फरोख्त का काम करते थे. 12 साल का एक लड़का उनके पास स्क्रैप को बेचने के लिए आया करता था. उस लड़के को पता चला कि बुजुर्ग दंपत्ति के पास मोटी रकम हो सकती है. बस इसी के चलते उसने प्लान बनाया. उसने अपने तीन बालिग साथियों को साथ में लिया और फिर वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांडः 7 महीने पहले लिव-इन पार्टनर की हत्या कर चैन से रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सभी आरोपी 21 और 22 दिसंबर की दरमियानी रात को बुजुर्ग दंपत्ति के घर पहुंचे और वहां पर दरवाजा खटखटा कर घर में दाखिल हो गए. इसके बाद पहले महिला की हत्या की गई, जिनका गला घोटा गया और बाद में कमरे में दाखिल होकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. घर से 50 हजार से ज्यादा की नकदी और गहने लूट लिए गए थे. मोबाइल फोन भी बदमाश अपने साथ ले गए थे. पुलिस ने बाल आरोपी और उसके दो साथी मंजेश और शुभम को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि बाकी दोनों आरोपियों की उम्र भी 19 वर्ष और 18 वर्ष है.

ये भी पढ़ेंः विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.