नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में वीडियो बनाने के चक्कर में एक महिला और दो पुरुषों की मौत की हो गई, (three people died after being hit by train) जिसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मरने वालों में पति-पत्नी और पति का दोस्त शामिल हैं, जिनका नाम नदीम, शकील और जेनब है. मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. इस दौरान ये लोग ट्रेन को नहीं देख पाए, जिससे टकराकर उनकी मौत हो गई.
मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है. जहां बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मसूरी में रेलवे ट्रैक पर तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बयान दिया है कि इनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और ना ही यह लोग डिप्रेशन में थे.
यह भी पढ़ें-ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे मां-बेटा, देखें वीडियो
ट्रेन के लोको पायलट से पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि महिला और दोनों पुरुष रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. तीनों वीडियो बनाने में इतने ज्यादा व्यस्त थे कि उन्हें ट्रेन के आने का भी पता नहीं चला. नतीजतन तीनों ट्रेन से टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस को मृतकों का मोबाइल फोन भी क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है, जिसके बारे में आगे की जांच की जा रही है. उसी मोबाइल में वह वीडियो कैद हो सकता है जो यह लोग रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे. एसीपी ईरज राजा का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.