नई दिल्ली/नोएडा: आजकल साइबर अपराधी लोगों को तेजी से अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही कुछ नोएडा के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी देखने को मिला. यहां साइबर अपराध करने वालों ने अलग-अलग तरीके से 3 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया. पहले मामले में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ 55 हजार रुपये की ठगी की. थाना सेक्टर-142 पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित कुलदीप कुमार ने बताया कि 23 मार्च को उनके पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने खुद को कुलदीप का करीबी बताया.
इसके बाद ठग ने पीड़ित से कहा कि उसके दूर के एक दोस्त ने पैसे ट्रांसफर करने को कहा है. इसके बाद आरोपी ने एक रुपये पीड़ित के खाते में भेजे. पैसे आने पर ठग ने पीड़ित को एक लिंक भेजा और उसे डाउनलोड करने को कहा ताकि रकम ट्रांसफर की जा सके. जैसे ही पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से चार बार में कुल 55 हजार रुपये निकाल लिए गए.
वहीं दूसरे मामले में ऑनलाइन फार्म भरने के दौरान स्क्रीन पर फ्लैश हुए एक लिंक पर क्लिक करने की वजह से एक युवक के अकाउंट से करीब 25 हजार रुपये निकाल लिए गए. शिकायत पर पुलिस ने फेज-3 थाने में केस दर्ज किया. पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर-66 निवासी सुभाष चंद्रा ने बताया कि वह ऑनलाइन एक वेबसाइट पर जॉब के लिए फार्म भर रहे थे. इस दौरान साइट पर एक लिंक फ्लैश हुआ, जिसपर उन्होंने गलती से क्लिक कर दिया. इसके बाद कुछ ही देर में अकाउंट से 24 हजार 999 रुपये निकाल लिए गए. साइबर हेल्पलाइन सेल की जांच में इस लिंक की बात सामने आ पाएगी.
वहीं तीसरे मामले में साइबर ठगों ने फेक मेसेज भेज सेक्टर-75 की एक सोयाइटी की महिला से 63 हजार रुपये की ठगी की. इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का नाम नेहा जैन है. उन्हें किसी ने मेसेज भेजकर कहा कि उनके अकाउंट में गलती से 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. ये ट्रांजक्शन के मेसेज भी फेक थे. हालांकि नेहा इस फेक मैसेज के बातों में आ गई, जिसके बाद ठग ने 63 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए.
यह भी पढ़ें-शाहदराः माता वैष्णो देवी यात्रा का सस्ता पैकेज देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार
इन ठगी के मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर रविशंकर छवि ने बताया कि, तीनों ही मामलों में पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर सेल सहित अन्य टीमों के सहयोग से आरोपियों की पहचान कर मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Online Cheating In Delhi: पतंजलि की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से लाखों की ठगी, वेब डिजाइनर गिरफ्तार