नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ितों द्वारा मंगलवार को संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र का है, तो वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 39 का और तीसरा मामला थाना सेक्टर 24 का है. तीनों ही मामलों में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पहला मामले में साइबर ठगों ने सीमेंट बेचने के बहाने एक बिल्डर कंपनी के निदेशक से 5.20 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने इंटरनेट से सीमेंट कंपनी का नंबर लेकर कॉल किया था, जो ठगों का नंबर था. ठगों ने पीड़ित को झांसे में लेकर पैसे ले लिए और सीमेंट की डिलीवरी नहीं की, इसको लेकर बिल्डर ने सेक्टर 20 थाने में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में इंद्रा सिंह बिष्ट ने बताया कि, वह एक बिल्डर कंपनी का निदेशक है. उसे एक साइट के लिए सीमेंट की आवश्यकता थी. इसे लेकर उसने इंटरनेट से एक बड़ी सीमेंट कंपनी का नंबर निकाला. उसने संबंधित नंबर पर बात की तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद का नाम सौरभ बताया. उसने बताया कि वह कंपनी में सेल्स रिप्रजेंटेटिव है.
इसके बाद पीड़ित ने उससे सीमेंट खरीदने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि वह उसकी साइट पर सीमेंट डिलीवर करा देगा. आरोपी ने निदेशक से एडवांस के तौर पर भुगतान करने की बात कही. इसपर बिल्डर की तरफ से आरोपी द्वारा बताए गए खाते में 5.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. यह खाता कृष्णा सुभाष नाम के व्यक्ति का था. लेकिन पैसे लेने के बाद भी जब आरोपी ने सीमेंट नहीं भेजा तो बिल्डर ने उससे बात कर पैसे की मांग की. इसके बाद बिल्डर को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरे मामले में साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड का चार्ज हटवाने का झांसा देकर एक महिला से 80 हजार रुपये की ठगी की है. आरोपी ने पीड़िता से उनके क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर वारदात को अंजाम दिया. इसको लेकर महिला ने सेक्टर 39 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़िता अंकिता गोयल ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 44 में रहती है. कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताया और इसी बैंक का क्रेडिट कार्ड महिला के पास था. आरोपी ने महिला से कहा कि उनके कार्ड पर 600 रुपये का चार्ज पेंडिंग है, जिसपर महिला ने कहा कि उसे कार्ड देते समय कोई चार्ज देने की बात नहीं कही गई थी.
इसपर आरोपी ने कहा कि वह उनका चार्ज माफ करा देगा बस इसके लिए उसे मोबाइल पर आने वाला ओटीपी बताना होगा. इस तरह जालसाज ने महिला से उसका ओटीपी ले लिया. इसके कुछ ही देर बाद पीड़िता के क्रेडिट कार्ड से करीब 80 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन की गई. मोबाइल पर यह मैसेज आने के बाद महिला ने अपना कार्ड ब्लॉक कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
वहीं तीसरे मामले में एक व्यक्ति के व्हाट्सऐप नंबर पर एक महिला ने वीडियो कॉल की. इस दौरान महिला ने अश्लील वीडियो बनाकर स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली. इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 43 हजार रुपये वसूल लिए. इससे परेशान होकर व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 24 थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 22 चौड़ा रघुनाथपुर गांव में रहता है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसके व्हाट्सऐप पर अंजान नंबर से वीडियो कॉल आई. उसने कॉल को रिसीव कर लिया. दूसरी तरफ एक महिला नग्न अवस्था में थी, जिसपर पीड़ित ने कॉल कट कर दी. हालांकि तब तक स्क्रीन रिकॉर्ड कर उसकी वीडियो बना ली गई थी.
फोन कटने के बाद पीड़ित पास एक अन्य नंबर से फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर इसके एवज में पैसों की मांग की. इसपर पीड़ित ने संबंधित नंबर को ब्लॉक कर दिया. फिर उसके पास दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसके बाद आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से 43 हजार रुपये वसूल लिए. इसके बाद भी आरोपी ने उससे और पैसों की मांग की, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-बिना ओटीपी पूछे ही खातों में हो रही सेंधमारी, आधार को करें लॉक, नहीं तो खाते से गायब हो जाएंगे पैसे
साइबर सेल का निर्देश-
- नोएडा के साइबर सेल ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबर से वीडियो कॉल रिसीव करते समय सावधानी बरतें.
- अगर कोई अनजान या अपरिचित नंबर से वीडियो कॉल आ रहा है तो रिसीव न करें.
- यदि कोई बार-बार कॉल करता है तो अपने कैमरे के ऊपर अपनी अंगुली रख लें या कॉल उठाने से पहले कैमरे का फेस चेंज कर दें.
- अनजान नंबरों से बातचीत करते समय सावधानी बरतें. अनजान लोगों से चैट करने से पहले उसकी पूरी जानकारी कर लें.
- डेटिंग ऐप या साइट का उपयोग करने से बचें.
यह भी पढ़ें-नौकरी देने के बहाने ढाई सौ लोगों से करोड़ों की ठगी, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार