ETV Bharat / state

बेटी को ससुराल में करना पड़ रहा था काम, पिता ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी - Delhi Police

दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के गारमेंट्स कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है.

Three accused arrested for demanding five crore extortion
पांच करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के गारमेंट्स कारोबारी और उसके बेटे से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान नांगलोई के हिस्ट्रीशीटर मक्खन लाल जैन, उसके बेटे हिमांशु जैन और संजीव कपूर उर्फ संजू (38) के तौर पर हुई. बता दें कि मक्खन लाल जैन की बेटी की शादी पीड़ित कारोबारी के भतीजे से हुई है.

पांच करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कॉल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार

डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, कारोबारी संतोष अग्रवाल ने 17 जून को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी का कॉल आने की शिकायत दी. उनके बेटे को भी कॉल किया गया था. पांच करोड़ नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी. प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जिसके बाद कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों तक पहुंच गई. पूछताछ में पता चला कि पीड़ित संतोष के भतीजे की शादी मक्खन लाल जैन की बेटी से हुई है, जो उन्हीं के घर में रहते हैं.

इस बात से भी नाराजगी

मक्खन इस बात से नाराज था कि इतने बड़े घर में शादी के बाद उसकी बेटी को छोटे-छोटे काम करने पड़ते हैं. इसलिए संतोष से बदला लेने के लिए रंगदारी वसलूने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक मक्खन पर लूटपाट, डकैती, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, एक्साइज एक्ट समेत कई मुकदमे हैं, जो नांगलोई का बीसी है. उसके बेटे हिमांशु पर भी रंगदारी के दो केस दर्ज हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रीत विहार इलाके के गारमेंट्स कारोबारी और उसके बेटे से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान नांगलोई के हिस्ट्रीशीटर मक्खन लाल जैन, उसके बेटे हिमांशु जैन और संजीव कपूर उर्फ संजू (38) के तौर पर हुई. बता दें कि मक्खन लाल जैन की बेटी की शादी पीड़ित कारोबारी के भतीजे से हुई है.

पांच करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कॉल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार

डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, कारोबारी संतोष अग्रवाल ने 17 जून को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी का कॉल आने की शिकायत दी. उनके बेटे को भी कॉल किया गया था. पांच करोड़ नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी. प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जिसके बाद कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों तक पहुंच गई. पूछताछ में पता चला कि पीड़ित संतोष के भतीजे की शादी मक्खन लाल जैन की बेटी से हुई है, जो उन्हीं के घर में रहते हैं.

इस बात से भी नाराजगी

मक्खन इस बात से नाराज था कि इतने बड़े घर में शादी के बाद उसकी बेटी को छोटे-छोटे काम करने पड़ते हैं. इसलिए संतोष से बदला लेने के लिए रंगदारी वसलूने की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक मक्खन पर लूटपाट, डकैती, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, एक्साइज एक्ट समेत कई मुकदमे हैं, जो नांगलोई का बीसी है. उसके बेटे हिमांशु पर भी रंगदारी के दो केस दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.