नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना कासना पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम से संबंधित थाना कासना में लंबित पड़े करीब 24,652 लीटर अवैध शराब को (Illegal liquor destroyed in Noida) नष्ट किया है. शराब की कीमत करीब 70 लाख 95 हजार रूपये बतायी जा रही है. इस मौके पर नोएडा के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से शराब को नष्ट करने का काम किया गया.
थाना कासना पुलिस द्वारा न्यायालय सिविल जज के आदेशानुसार आबकारी अधिनियम से संबंधित पिछले कई वर्षों से थाना कासना पर लंबित पड़े करीब 24,652 लीटर अवैध शराब को सम्बन्धित धारा 60/60 के तहत नष्ट करने का आदेश दिया गया था.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा_ पति को जहर देकर पत्नी गहने लेकर फरार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
कासना थाना क्षेत्र में शराब नष्ट किए जाने के संबंध में मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सभी प्रकार के शराब को मालखाने से निकलवाकर नियमानुसार जेसीबी से गढ्ढा खुदवाकर तथा शराब पर रोलर चलवाकर पूर्णतया नष्ट कराया गया. इस मौके पर एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा भी मौजूद रहे.
10 लाख रुपये की अवैध शराब की तस्करी: हरियाणा से केंटर में लादकर बिहार ले जाई जा रही शराब के पकड़े जाने के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने इस शराब को लाने वाले कैंटर और उसके चालक बसंत कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे शराब तस्करी करने वाले गिरोह के पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप