ETV Bharat / state

ईडीपीएल में नहीं है स्वास्थ्य सुरक्षा का इंतजाम, घायल साथी को कंधे पर ले जाते दिखे खिलाड़ी - East Delhi Premier League

East Delhi Premier League: EDPL क्रिकेट मैच के दौरान विश्वास नगर टीम के दो प्लेयर आपस में टकरा गए. एक खिलाड़ी को पैर में गंभीर चोट लगी. लेकिन स्टेडियम में किसी भी तरीके की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं की गई थी. घायल साथी को प्लेयर कंधे पर मैदान से बाहर पवेलियन लेकर जाते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 10:56 AM IST

ईडीपीएल में नहीं है स्वास्थ्य सुरक्षा का इंतजाम

नई दिल्ली: दिल्ली में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सांसद गौतम गंभीर की तरफ से EDPL आयोजित किया गया है. मंगलवार को विश्वास नगर और लक्ष्मी नगर के बीच हुए मुकाबले में कैच लेने के दौरान विश्वास नगर टीम के दो प्लेयर आपस में टकरा गए, टक्कर इतनी तेज थी कि एक खिलाड़ी को पैर में गंभीर चोट आई है और वह वहीं बेसूद हो गया, साथी खिलाड़ी घायल खिलाड़ियों के पास पहुंचे और फर्स्ट एड का इंतजार करने लगे. लेकिन स्टेडियम में किसी भी तरीके की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं की गई थी.

स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से सभी खिलाड़ियों ने ही घायल खिलाड़ी को कंधे पर मैदान से बाहर पवेलियन ले गए. इस दौरान काफ़ी देर तक मैच प्रभावित रहा. घायल खिलाड़ी की पहचान लक्ष्य के तौर पर हुई है, फिलहाल लक्ष्य की हालत ठीक है. वहीं इस लापरवाही को लेकर विश्वास नगर टीम के मालिक अंकुश बंसल आयोजकों का बचाव करते नजर आए, उनका कहना है कि खिलाड़ी मामूली रूप से घायल हुआ था, स्टेडियम में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है.

यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की तर्ज पर ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग ईडीपीएल का आयोजन किया गया है, पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की एक टीम बनाई गई है, जिनके बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है. इसमें एक करोड़ तक की प्राइस राशि रखी गई है.

ईडीपीएल में नहीं है स्वास्थ्य सुरक्षा का इंतजाम

नई दिल्ली: दिल्ली में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भाजपा सांसद गौतम गंभीर की तरफ से EDPL आयोजित किया गया है. मंगलवार को विश्वास नगर और लक्ष्मी नगर के बीच हुए मुकाबले में कैच लेने के दौरान विश्वास नगर टीम के दो प्लेयर आपस में टकरा गए, टक्कर इतनी तेज थी कि एक खिलाड़ी को पैर में गंभीर चोट आई है और वह वहीं बेसूद हो गया, साथी खिलाड़ी घायल खिलाड़ियों के पास पहुंचे और फर्स्ट एड का इंतजार करने लगे. लेकिन स्टेडियम में किसी भी तरीके की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं की गई थी.

स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से सभी खिलाड़ियों ने ही घायल खिलाड़ी को कंधे पर मैदान से बाहर पवेलियन ले गए. इस दौरान काफ़ी देर तक मैच प्रभावित रहा. घायल खिलाड़ी की पहचान लक्ष्य के तौर पर हुई है, फिलहाल लक्ष्य की हालत ठीक है. वहीं इस लापरवाही को लेकर विश्वास नगर टीम के मालिक अंकुश बंसल आयोजकों का बचाव करते नजर आए, उनका कहना है कि खिलाड़ी मामूली रूप से घायल हुआ था, स्टेडियम में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है.

यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की तर्ज पर ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग ईडीपीएल का आयोजन किया गया है, पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र की एक टीम बनाई गई है, जिनके बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है. इसमें एक करोड़ तक की प्राइस राशि रखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.