नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक मंदिर से मूर्ति और इन्वर्टर चोरी हो गया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोप लगाया कि इलाके में सुरक्षा में कमी के चलते वारदात हुई है. इसके साथ ही एक व्यक्ति पर मूर्ति चोरी करने का आरोप लगाया. पुलिस ने प्रदर्शन करनी वाले लोगो को समझाया और हंगामा शांत किया. दावा है कि एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके में गार्डन चौकी इलाके का है.
एसीपी के मुताबिक, थाना मसूरी क्षेत्र अन्तर्गत गार्डन एन्कलेव चौकी क्षेत्र में एक मन्दिर से चोरी की सूचना प्राप्त हुई. सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है. अभियुक्त से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
हंगामा होते ही पुलिस बल तैनात: मामला एक मंदिर की चोरी से जुड़ा है, जहां पर हंगामा भी हुआ. लिहाजा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों को शांत करवा दिया है. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगो ने आरोप लगाया की सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने की जरूरत है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के सामने भी यही सवाल उठाया गया, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ.
इसे भी पढ़ें: Crime in Ghaziabad : कर्ज उतारने के लिए दो सौतेले भाई बने चोर, नए ई- रिक्शा को बनाते थे निशाना
बताया जा रहा है कि मंदिर से एक मूर्ति चोरी हुई है. इसके अलावा कुछ अन्य सामान भी चोरी हुआ है. पुलिस का कहना है कि सभी समान बरामद किया जाएगा. मामले में एक से अधिक आरोपी शामिल हुए तो सभी को जल्द पकड़ा जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया की हालात पूरी तरह से नियंत्रित है.
इसे भी पढ़ें: 3 Theives Arrested: पुलिस ने छापेमारी कर तीन चोरों को दबोचा , दो मोबाइल के साथ अन्य चीजें बरामद