नई दिल्ली: शहादरा जिला के दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया में पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में कई कर्मचारी घायल हो गए है, हालांकि 100 से ज्यादा दमकलकर्मी की टीम ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया है. फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है.
बता दें कि सुबह तकरीबन 8:30 बजे दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एमटीएनएल ऑफिस के पास एक पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलते ही 25 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, आस-पास मौजूद फैक्ट्री को खाली कराया गया और करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग को काबू कर लिया गया है.
फायर अधिकारी डॉ. संजय तोमर ने बताया कि फैक्टरी की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी, पैकेजिंग मैटेरियल की वजह से आग तेजी से फैली और उसे बुझाने में मशक्कत करनी पड़ी. आग को बुझाने में 25 फायर ब्रिगेड की टीम को लगाया है. आग को काबू करने में 3 दमकलकर्मी घायल हुए है, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: दिलशाद गार्डन इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग की टीम का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि आग लगने की वजह क्या है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.