नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने त्योहारों की सुरक्षा चेकिंग के दौरान बिना वीजा और पासपोर्ट के घूम रहे एक विदेशी युवक को पकड़ा है. आरोपी दिल्ली के दिलशाद गार्डन से यूपी में पैदल प्रवेश करके पहुंचा था. बताया जा रहा है कि इस विदेशी नागरिक की पहचान नाइजीरियाई देश के नागरिक के रूप में हुई है. (Nigerian man enterd in ghaziabad form delhi)
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां पर फिनेदू नाम के नाइजीरियाई व्यक्ति को पकड़ा गया है. दिल्ली के दिलशाद गार्डन की तरफ से वह पैदल यूपी में आया था. उसका मकसद क्या था यह जांच पड़ताल का विषय है. जब उससे पूछा गया तो वह पासपोर्ट नहीं दिखा पाया. इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है. आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस अब पता लगाने में जुटी है कि दिलशाद गार्डन की तरफ से यूपी में प्रवेश करके वह कहां जा रहा था.
आपको बता दें कि दिल्ली यूपी की सीमा दिलशाद गार्डन के पास सीमापुरी बॉर्डर लगता है. सीमापुरी बॉर्डर के पास कुछ अवैध कबाड़ के गोदाम भी चलते हुए पाए गए थे. यहां पर पूर्व में कुछ बांग्लादेशी नागरिकों के होने की खबर भी पुलिस को मिलती रही है. ऐसे में पुलिस हर एक कनेक्शन को खंगालना चाहती है. त्योहारों के मौसम में एक तरफ जहां सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नाइजीरियाई युवक का संदिग्ध हालत में पकड़े जाना पुलिस के लिए गंभीर विषय है. इसलिए ना सिर्फ गाजियाबाद पुलिस, बल्कि माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस भी इस नाइजीरिया युवक से पूछताछ कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने किया फर्जी वीजा बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी उम्र 22 वर्ष के आसपास है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि आखिर वो पैदल दिल्ली से गाजियाबाद क्या करने जा रह था. फिलहाल पुलिस ने उस पर 14 विदेशी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप