नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 17 साल की लड़की की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को देने की बजाए शव को कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया. इस बीच पड़ोसियों ने ऑनर किलिंग का शक जताते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव का कोरोना टेस्ट कराए जाने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
11वीं कक्षा की छात्रा थी मृतका
पुलिस ऑनर किलिंग की बात से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की ने सुसाइड किया है. वो अपने परिवार के साथ न्यू अशोक नगर इलाके में रहती थी. उसके परिवार में मां, एक छोटी बहन और भाई है. करीब 2 साल पहले उसके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वो 11वीं कक्षा की छात्रा थी.
'फांसी लगाकर की आत्महत्या'
पुलिस के मुताबिक लड़की ने अपने घर में फांसी लगा ली थी. बदनामी के डर से परिजनों ने पुलिस को सूचना देने की बजाए शव को दफना दिया था. इस बीच पड़ोसियों ने ये शक जताते हुए पुलिस को सूचना दी कि किशोरी का किसी दूसरे धर्म के युवक से प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से घरवालों ने उसकी हत्या कर शव को दफना दिया.
इस जानकारी के बाद एसडीएम की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया है.