नई दिल्ली: रविवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. वोटिंग से पहले दिल्ली पुलिस भी मुस्तैद दिख रही है. बॉर्डर पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की तलाशी के बाद ही उन्हें इंट्री दी जा रही है.
दिल्ली को यूपी से जोड़ने वाले NH 9 पर गाज़ीपुर थाना पुलिस की एक टीम को तैनात किया गया है. गाज़ीपुर थानाध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी खुद मौके पर टीम को लीड कर रहे हैं. यूपी से दिल्ली आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस कर्मी गाड़ियों की डिग्गी खोल कर तलाशी ले रहे हैं. कोई भी गाड़ी अगर संदिग्ध लगती है तो सभी सामानों की जांच की जा रही है. गहन जांच के बाद ही गाड़ियों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.
सीमा से सटे राज्यों पर पैनी नजर
इसके अलावा आनंद विहार, नोएडा लिंक रोड, मयूर विहार में यूपी आने जाने वाले रास्तों पर नज़र रखी जा रही है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में बाहर से आकर असामाजिक तत्व चुनाव में व्यवधान न डालें, इसलिए दिल्ली के बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर खास नजर रखी जा रही है. संदिग्ध लगने पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
बता दे कि दिल्ली से यूपी को जोड़ने के लिए कई रास्ते हैं, ऐसे में इन सभी रास्तों पर नज़र रखना एक चुनौती है.