नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके में एक तेज रफ्तार टेंपो ने साइकिल से जा रहे 6 साल के बच्चे को टक्कर मार दी, (Speeding tempo hit child in Ghaziabad) जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चे को लेकर अस्पताल भागे. वहीं बच्चे को टक्कर मारने वाले टेंपो चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया. फिलहाल घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का है जहां तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आकर बच्चा घायल हो गया. हादसे की वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्चे के रोड पर जाते समय टेंपो बच्चे को टक्कर मारता है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी टेंपो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घटना के बारे में कहा जा रहा है कि यह 23 दिसंबर कि है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब जाकर सामने आया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: युवती को टक्कर मारने के बाद ट्रांसफॉर्मर ग्रिल में भिड़ी तेज रफ्तार कार, युवती की हालत नाजुक
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस भी कई बार एडवाइजरी जारी करके यह कह चुकी है कि रिहायशी कॉलोनी या भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन को तेज रफ्तार से न चलाएं. लेकिन ऐसी घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है. हाल ही में दिल्ली में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसमें एक तेज रफ्तार कार, युवती और महिला को टक्कर मारते हुए ट्रांसफॉर्मर को कवर करने वाले ग्रिल में जा भिड़ी थी. हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो की हालत की गंभीर