गाजियाबाद: गाजियाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. घायल अवस्था में दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिसमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. गाड़ी के बारे में अभी तक पुलिस को पूरी जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कुछ हद तक पहचान कर ली गई है, जिसके आधार पर पुलिस गाड़ी ड्राइवर की तलाश कर रही है.
घटना गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के जीटी रोड की है. बीती देर रात यहां पर दो पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी. थाना कोतवाली के दोनों सिपाही रोहन और नरेश को इसमें चोट लगी है. सिपाही नरेश कुमार ने बताया कि अचानक (speeding car hits two policemen) गाड़ी आई और उन दोनों को टक्कर मार दी, इसके अलावा उन्हें कुछ नहीं पता है. सिपाही नरेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में 2 दर्जन से अधिक मुकदमों का बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संबंधित जगह की सीसीटीवी चेक किए गए हैं, जिसमें गाड़ी की पहचान कर ली गई है. हालांकि गाड़ी का नंबर अभी पुलिस को मिला है, या नहीं मिला है यह बात क्लियर नहीं है, क्योंकि सीसीटीवी में सिर्फ गाड़ी नजर आ रही है. पुलिस को शक है कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में था, तभी वह गाड़ी काफी तेज रफ्तार से चला रहा था. पुलिस को कुछ चश्मदीद मिले हैं, जिन्होंने बताया है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि गाड़ी का ड्राइवर इतनी तेज रफ्तार में आखिरकार क्यों गाड़ी चला रहा था, उसके पीछे कोई और वजह तो नहीं थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप