नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो माह तक अधिकतम गति सीमा कम करने का फैसला किया (speed limit on yamuna expressway to be reduced) है. यानी अब वाहन चालक पुरानी गति से वाहन नहीं चला पाएंगे. यह निर्णय ठंड और कोहरे को देखते हुए लिया गया है, जिससे कि एक्सप्रेस-वे पर कोहरे आदि के कारण किसी प्रकार दुर्घटना न हो. बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की रफ्तार कम होगी. इसके बाद हल्के वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटा के बजाए 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे. वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा कम की गई हो. दरअसल, सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले हादसों के मद्देनजर, प्राधिकरण हर वर्ष सर्दियों में एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा को कम कर देता है. इस बारे में यमुना एक्सप्रेस-वे के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
यह भी पढ़ें-आगामी त्योहारों को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में 2 जनवरी तक धारा 144 लागू
इस बारे में उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिस भी वाहन चालक द्वारा गति सीमा से अधिक रफ्तार में गाड़ी चलाने का प्रयास किया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए उनका चालान काटा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप