नई दिल्ली: शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर चला रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़ किया है. टीम ने एमएस पार्क थाना इलाके के एक मकान में छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सट्टा रैकेट में इस्तेमाल लेपटॉप और 5 मोबाइल बरामद हुआ है.
डीसीपी रोहित मीना ने बुधवार को बताया कि सोमवार स्पेशल स्टाफ के एसआई प्रशांत शर्मा को आईपीएल क्रिकेट मैच आरसीबी बनाम एलएसजी पर ऑनलाइन जुआ खेलने के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिली कि शम्मी कुमार साहनी नामक एक व्यक्ति शाहदरा के नूतन पब्लिक स्कूल के पास मोती राम रोड स्थित अपने घर पर क्रिकेट सट्टेबाजी चला रहा है.
सूचना मिलते मकान में छापा मारा गया.
मौके पर 55 वर्षीय शम्मी कुमार, केशव शर्मा और धीरज ढींगरा को क्रिकेट बेटिंग रैकेट चलाते हुए पाया गया. उन्हें अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप की मदद से आईपीएल क्रिकेट मैच आरसीबी बनाम एलएसजी पर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया था. लगातार पूछताछ के बाद आरोपी शम्मी कुमार साहनी ने खुलासा किया कि वह इस क्रिकेट सट्टा रैकेट का मालिक है. उन्होंने केशव शर्मा (सट्टेबाजी सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ) और धीरज ढींगरा को आई-बुक नामक सॉफ्टवेयर पर अपनी क्रिकेट रैकेट चलाने के लिए काम पर रखा था.
इसे भी पढ़ें: Kirori Mal College: शाम 6 बजे से बंद हो जाएगा किरोड़ीमल कॉलेज का भवन
उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नगर दिल्ली में पंजाबी तड़का के नाम से एक ढाबा शुरू किया था. ढाबे को एमसीडी ने सील कर दिया था. दैनिक खर्चों की भरपाई के लिए जुए के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा था. बहरहाल आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट, 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है .
इसे भी पढ़ें: Murder in Delhi: अंबेडकर नगर में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जांच शुरू