नई दिल्ली: सस्ते दामों में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे एक शातिर मोबाइल स्नैचर को पांडव नगर थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अलग-अलग इलाके से छीना गया तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 19 वर्षीय आशीष चौहान के तौर पर हुई है. आनंद सिंह ने सूचना दी कि संजय झील के पास कोटला रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. हेड कांस्टेबल अमित और कांस्टेबल सतेंद्र की एक समर्पित टीम का गठन किया गया.
शिकायतकर्ता ने बताया कि पीछे बैठे व्यक्ति ने काली शर्ट पहन रखी थी. छीने गए मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन हासिल की गई. टीम ने आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को स्कैन करना शुरू किया. टीम अभी कैमरों को स्कैन ही कर रही थी कि एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि एक युवक संजय झील पर औने-पौने दामों पर कुछ मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहा है. टीम ने तुरंत एक जाल बिछाया और आशीष चौहान नामक युवक को पकड़ लिया. उसकी तलाशी लेने पर तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए. वह बरामद मोबाइल फोन के संबंध में कोई प्रमाणित दस्तावेज पेश नहीं कर सका.
इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े दिल्ली में चली गोलियां, बदमाशों ने केबल ऑफिस में घुसकर मारी गोली
इन मोबाइल फोनों के आईएमईआई नंबरों की जांच करने पर एक फ़ोन शिकायतकर्ता आनंद सिंह का पाया गया. आगे की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि ये तीन मोबाइल फोन उसने अपने दोस्त गुरजीत सिंह उर्फ तल्ली के साथ मिलकर मयूर विहार, पांडव नगर और कल्याणपुरी के इलाके से छीना था. आरोपियों से आगे की पूछताछ कर फरार गुरजीत सिंह उर्फ तल्ली निवासी कल्याणपुरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: युवक के प्राइवेट पार्ट में नोजल लगाकर पेट में भर दी हवा, हालत गंभीर