ETV Bharat / state

Cylinder Explodes in Noida: खाना बनाते समय छोटा सिलेंडर फटा, 6 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर - एसीपी रजनीश वर्मा

नोएडा में शुक्रवार रात एक घर में खाना बनाते समय छोटे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 6 लोग झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को आसपास के लोगों ने कमरे से बाहर निकाला.

Small cylinder explodes while cooking in Noida
Small cylinder explodes while cooking in Noida
author img

By

Published : May 27, 2023, 10:33 AM IST

Updated : May 27, 2023, 11:02 AM IST

प्रदीप कुमार चौबे, सीएफओ

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 44 स्थित छलेरा गांव में शुक्रवार रात गैस का छोटा सिलेंडर फटने से 6 लोग झुलस गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

यह मकान छलेरा गांव की गली नंबर एक में स्थित है, जिसके मालिक अरुण सैनी हैं. उन्होंने यह कमरा किराए पर दिया हुआ है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कमरे में रहने वाले लोग रात अपने काम से आकर खाना बना रहे थे. इस दौरान छोटे सिलेंडर में आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश करते समय सिलेंडर फट गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाकर घायलों को वहां से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में सिलेंडर फटने से लगी आग, 12 साल की बच्ची जिंदा जली, पांच झुलसे

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली 39 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घायल गणेश कुमार, कैपली, सलाम, इस्तेखान, नीरज सैनी और भीम सैनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें गंभीर रूप से घायल झुलसे नीरज सैनी और भीम सैनी को कैलाश अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन को वहां भेजा गया था, लेकिन उसके वहां पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. घटना में किचन का सारा सामान जल गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Maharashtra Fire: महाराष्ट्र में दो जगह लगी भीषण आग, 34 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

प्रदीप कुमार चौबे, सीएफओ

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 44 स्थित छलेरा गांव में शुक्रवार रात गैस का छोटा सिलेंडर फटने से 6 लोग झुलस गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

यह मकान छलेरा गांव की गली नंबर एक में स्थित है, जिसके मालिक अरुण सैनी हैं. उन्होंने यह कमरा किराए पर दिया हुआ है. एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कमरे में रहने वाले लोग रात अपने काम से आकर खाना बना रहे थे. इस दौरान छोटे सिलेंडर में आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश करते समय सिलेंडर फट गया. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाकर घायलों को वहां से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में सिलेंडर फटने से लगी आग, 12 साल की बच्ची जिंदा जली, पांच झुलसे

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली 39 और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घायल गणेश कुमार, कैपली, सलाम, इस्तेखान, नीरज सैनी और भीम सैनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें गंभीर रूप से घायल झुलसे नीरज सैनी और भीम सैनी को कैलाश अस्पताल रेफर कर दिया गया. सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन को वहां भेजा गया था, लेकिन उसके वहां पहुंचने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. घटना में किचन का सारा सामान जल गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Maharashtra Fire: महाराष्ट्र में दो जगह लगी भीषण आग, 34 दमकल गाड़ियों ने बुझाई आग

Last Updated : May 27, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.