नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी थाना इलाके में एक लड़की ने सुसाइड कर ली. पुलिस ने बताया कि बहन ने इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि वह अपने भाइयों की नशे की लत से परेशान थी. वहीं, लड़की की मां का कहना है कि मोबाइल फोन नहीं मिलने से लड़की ने आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार रात की बताइ जा रही है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसपर लिखा था कि अपनी भाइयों की लत से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
फोन के लिए किया था झगड़ा: मृतका की मां ने बताया कि घटना के दिन जब मैं ऑफिस जा रही थी तो बेटी ने फोन मांगा था, लेकिन मैंने उसे फोन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैं वापस आकर फोन दे दूंगी. जाने से पहले बेटी ने कहा कि मम्मी तुम्हें सब पता चल जाएगा. उसके बाद वो ऑफिस चली गई. शाम को वापस आने के बाद दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन नहीं खुला. शोर करने पर लड़की का भाई और पड़ोस के लोग भी आ गए. पुलिस को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर से लड़की की शव प्राप्त हुआ. सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि उसका बड़ा भाई नशा छोड़ दे और उसका एक भाई जेल में है जो वापस आ जाए.
रील बनाती थी लड़की: पुलिस की जांच के दौरान कुछ वीडियो सामने आया हैं, जिसमें पता चला है कि लड़की रील बनाती थी. लड़की की मां ने कहा कि लड़की मोबाइल के लिए काफी ज्यादा जिद करती थी. जब लड़की को मोबाइल नहीं मिला तो वह डिप्रेशन में आ गई और संभावना यही है कि उसने यह कदम उठाया है.
पुलिस कर रही हैं जांच: पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी तब सिर्फ सुसाइड नोट के एंगल पर जांच चल रही थी. मां का बयान सामने आने के बाद पुलिस उक्त मामले में कई एंगल से जांच कर रही है. सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिरकार लड़की की मौत का पुख्ता कारण क्या है. घटना के बाद से लेकर अब तक मामले में पुलिस की जांच कई दिशा में गई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder: इंद्रपुरी में 11 वर्षीय बच्चे की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी, आरोपी महिला की तलाश जारी