नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक मृतक दिव्यांग की बहन ने प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है कि उनके मृतक भाई को मौत की नींद सुलाने वालों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए और भाई को इंसाफ दिया जाए. 3 दिनों तक एक दिव्यांग अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा था, लेकिन रविवार तड़के दिव्यांग ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर दिव्यांग की मौत के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए मुहिम चल गई है. पुलिस ने मामले में जानकारी दी है कि अब तक क्या कुछ किया गया है.
यह है पूरा मामला: मामला 19 अप्रैल का है जब गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक एसयूवी गाड़ी ने दिव्यांग पुनीत त्यागी को टक्कर मार दी थी. इसके बाद वह रोड पर तड़पते रहा और उसे अस्पताल ले जाया गया. मौके का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एसयूवी गाड़ी को देखा जा सकता है. गाड़ी की नंबर प्लेट भी साफ नजर आ रही है. वहीं घायल पुनीत को बहन की गोद में घायल अवस्था में भी देखा जा सकता है. इसके बाद 3 दिनों तक पुनीत अस्पताल में एडमिट रहा, कई बोतल ब्लड चढ़ाया गया, लेकिन उनकी जिंदगी नहीं बच पाई. रविवार आधी रात के बाद उनकी तबीयत काफी खराब होने लगी और सुबह होते होते उनकी मौत हो गई.
दिन तक यह खबर सोशल मीडिया पर भी फैल गई. पुलिस ने उसी दिन मुकदमा भी दर्ज कर लिया था. मुकदमा धारा 307 में भी दर्ज किया गया जो हत्या के प्रयास की धारा है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. FIR में आरोप लगाया गया था कि यह हादसे का मामला नहीं है, बल्कि जानबूझकर दिव्यांग को गाड़ी से रौंदने का प्रयास किया गया. FIR में आरोप लगाया गया था कि एसयूवी गाड़ी काफी तेज चल रही थी. पुनीत अपनी बहन के साथ अपने मामा के घर जा रहा था. पुनीत और उनकी बहन ने एसयूवी गाड़ी सवार को गलत तरीके से रैश ड्राइविंग करके गाड़ी चलाने से टोका था. आरोप है कि इसी वजह से एसयूवी गाड़ी सवार ने स्कूटी में जानबूझकर टक्कर मार दी थी. गाड़ी में एक महिला भी सवार थी.
बहन का इमोशनल पोस्ट: पुनीत त्यागी की बहन डॉ. ममता त्यागी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उसमें लिखा है कि मेरे भाई पुनीत को गाड़ी से टक्कर मारकर आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. वह गुलमोहर सोसायटी साहिबाबाद में रह रहे हैं. पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ रही है. उन्होंने यह भी लिखा कि मेरा भाई दुनिया से चला गया. वह दिव्यांग था, लेकिन जिंदा दिल था, लेकिन उसको मारने वाला शरीर और दिमाग से बिल्कुल ठीक है. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से ठीक है.
इस तरह से एक बहन ने अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए टि्वटर पर पोस्ट किया है इसमें प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी को भी टैग किया गया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यह बहन गुहार लगा रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. पुलिस ने भी ट्विटर पर जानकारी दी है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Road Accident: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार, जाकिर हुसैन कॉलेज के स्टूडेंट की मौत