नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से एक खबर सामने आई है, जहां दिनदहाड़े मनचले बदमाशों ने कुछ दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की है. यही नहीं कुछ दोपहिया वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई, जिससे जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले को संज्ञान में लिया और मामला दर्ज किया. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन युवक बाइक पर सवार होकर आए और दुकानों में तोड़फोड़ और मारपीट करके फरार हो गए. आरोपियों के हाथों में डंडे और लाठियां देखी जा सकती हैं. वीडियो में तोड़फोड़ साफ तौर पर नजर आ रही है.
दुकानदारों से की गई मारपीट: मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव की एक स्थानीय मार्केट का है, जहां पर कई दुकानें हैं, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग लाठी-डंडों से लैस आते हैं और मार्केट में रखे हुए सामान के साथ तोड़फोड़ करते हैं. इसके बाद करीब आधा दर्जन युवक यहां से फरार हो गए. जिन दुकानदारों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की उन बदमाशों ने उनसे भी मारपीट की. वारदात के पीछे का कारण साफ नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि किसी विवाद के चलते यहां पर तोड़फोड़ की गई है. इससे जुड़ा हुआ वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि आरोपियों के बारे में पता चला कि वह खड़खड़ी गांव से आए थे और यहां खड़ी गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ की है. दुकानदारों की तहरीर मिलने के बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और टीमों का गठन करके कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़े: नोएडा में मोबाइल लूट की घटना को पुलिस ने लिख दी गुम होने की तहरीर
पूरी मार्केट में मची अफरा-तफरी: सवाल यह है कि बिना वजह दुकानों में इस तरह से तोड़फोड़ क्यों की गई, इसके पीछे की वजह जानना बेहद जरूरी है. यही नहीं जो लोग उस समय दुकानों में मौजूद थे या फिर खरीदारी करने के लिए आए हुए थे, उनके लिए भी यह माहौल अफरा-तफरी का हो गया था. सीसीटीवी वीडियो से उस माहौल को समझा जा सकता है कि किस तरह से आरोपियों ने लोगों को डराया होगा. लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी होनी चाहिए, वारदात रविवार शाम की है.
ये भी पढ़े: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 2.68 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार