नई दिल्ली: सावन का महीना शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है, जिसके अंतर्गत लोग अपार श्रद्धा का परिचय देते हुए भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग से हजारों की संख्या में कांवड़िए गुजर रहे हैं. इस यात्रा में राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले लोग हरिद्वार से राम मंदिर के रूप में रथ कांवड़ लेकर जा रहे हैं, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
रथ कांवड़ लेके आने वाले शिवभक्त रोहित चौहान ने बताया कि हमने सावन का महीना शुरू होने से करीब छह महीन पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी. हम राम भक्त हैं इसलिए हमने प्रण लिया था कि हम राम मंदिर की झांकी के रूप में रथ कांवड़ लेकर हरिद्वार लेकर जाएंगे और वहां से जल लेकर आएंगे.' उन्हीं में से एक भूमिक खंडेलवाल ने बताया कि वे लोग एक दिन में लगभग 80 किलोमीटर का सफर तय करते हैं. रास्ता काफी लंबा और मुश्किल है, लेकिन उनके साथ भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि हम हरिद्वार से बहुत ही भव्य रूप में रथ कांवड़ ले जा रहे हैं.
उनके अलावा प्रताप ने बताया कि रथ कावड़ का वजन तकरीबन 800 किलो है. एक बार में रथ कांवड़ को चार-पांच शिवभक्त चलाते हैं. इसमें रथ को दो लोग आगे से खींचते हैं और दो लोग पीछे से धकेलते हैं. उनके अलावा टीम के अन्य सदस्य साथ चलते हैं, जो आवश्कता पड़ने पर साथ देते हैं. थोड़ी-थोड़ी दूर पर रथ कांवड़ को चलाने वाले लोग बदलते रहते हैं.
यह भी पढ़ें-Chhota Haridwar: हरिद्वार न जा सकने वाले कांवड़ यहां से ले जाते हैं गंगाजल, सावन में होती भारी भीड़
वहीं, यात्रा में शामिल भरत मित्तल ने कहा कि इस रथ कांवड़ को भरतपुर (राजस्थान) के पेशेवर कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है. इस खूबसूरत रथ कांवड़ को तैयार करने में करीब एक महीने का समय और चाढ़े चार लाख रुपये लगे. इसे थर्माकोल से बनाया गया है. उन्होंने बताया कि वे लोग इसे राजस्थान से हरिद्वार लेकर गए थे. इसके बाद नौ जुलाई को वे हरिद्वार से चले थे और 15 जुलाई को राजस्थान पहुंचेंगे. फिर 16 जुलाई को वे स्थानीय मंदिर में जल चढ़ाएंगे. रथ कांवड़ ले जाने शिवभक्तों ने बताया कि रास्ते से गुजरने पर कई बार लोग इसे रुकवा कर देखते हैं. लोग इसे देखकर इतने इतने उत्साहित हो जाते हैं कि वे इसके साथ सेल्फी आदि भी लेते हैं.
यह भी पढ़ें-Kanwar Yatra 2023: नन्हें पैर कर रहे कांवड़ यात्रा, मासूम बच्चों में गजब का है उत्साह