ETV Bharat / state

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा : शैली ओबरॉय

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने रोहिणी सेक्टर-16जे स्थित प्राइमरी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक विज्ञान मेला का उद्घाटन किया और स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों के लिए दीर्घकालिक दृष्टि रखने की आवश्यकता है. आजकल, शिक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और हमें अपने बच्चों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता के लिए बल्कि स्कूल में उनके समग्र विकास के लिए भी तैयार करना चाहिए.

delhi news
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय
author img

By

Published : May 9, 2023, 6:47 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के रोहिणी सेक्टर-16जे स्थित प्राइमरी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक विज्ञान मेला और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने विज्ञान मेला का उद्घाटन किया और स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्कूली छात्रों के बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयासों की सराहना की. माता-पिता और उनके बच्चों के बीच उचित संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया. शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया.

शैली ओबेरॉय ने कहा कि हमें अपने बच्चों के लिए दीर्घकालिक दृष्टि रखने की आवश्यकता है. आजकल, शिक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और हमें अपने बच्चों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता के लिए बल्कि स्कूल में उनके समग्र विकास के लिए भी तैयार करना चाहिए. शिक्षा आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की पहली प्राथमिकता है और सरकार के साथ मिलकर एमसीडी अपने स्कूलों में एक कुशल शिक्षा इकोसिस्टम का निर्माण करेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य है. हमारा मानना है कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो समाज को आगे ले जा सकता है. इसके लिए हम सभी एमसीडी स्कूलों में दिल्ली सरकार के मौजूदा शिक्षा मॉडल को अपनाएंगे. एमसीडी स्कूल में जल्द बहुत बड़ा बदलाव आएगा. दिल्ली सरकार ने शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए 400 करोड़ रुपए दिए हैं. हम ऐसा शैक्षिक मॉडल देना चाहते हैं कि जब छात्र 5वीं में एमसीडी स्कूल छोड़ दे तो उसे छठवीं कक्षा में मशक्कत न करनी पड़े.

ये भी पढ़ें : Wrestler Protest: जंतर मंतर पर धरने को लेकर दिल्ली पुलिस ने चेताया, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

विज्ञान विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए : प्रदर्शनी में रोहिणी वार्ड के स्कूलों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए. मेयर डॉ ओबेरॉय ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की. इस समारोह में डिप्टी मेयर आले मोहम्मद मोहम्मद इकबाल, पार्षद प्रदीप मित्तल, जोन उपायुक्त निधी मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के रोहिणी सेक्टर-16जे स्थित प्राइमरी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक विज्ञान मेला और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने विज्ञान मेला का उद्घाटन किया और स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया. उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए स्कूली छात्रों के बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयासों की सराहना की. माता-पिता और उनके बच्चों के बीच उचित संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया. शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया.

शैली ओबेरॉय ने कहा कि हमें अपने बच्चों के लिए दीर्घकालिक दृष्टि रखने की आवश्यकता है. आजकल, शिक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और हमें अपने बच्चों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता के लिए बल्कि स्कूल में उनके समग्र विकास के लिए भी तैयार करना चाहिए. शिक्षा आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की पहली प्राथमिकता है और सरकार के साथ मिलकर एमसीडी अपने स्कूलों में एक कुशल शिक्षा इकोसिस्टम का निर्माण करेगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. क्योंकि आज के बच्चे कल का भविष्य है. हमारा मानना है कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो समाज को आगे ले जा सकता है. इसके लिए हम सभी एमसीडी स्कूलों में दिल्ली सरकार के मौजूदा शिक्षा मॉडल को अपनाएंगे. एमसीडी स्कूल में जल्द बहुत बड़ा बदलाव आएगा. दिल्ली सरकार ने शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए 400 करोड़ रुपए दिए हैं. हम ऐसा शैक्षिक मॉडल देना चाहते हैं कि जब छात्र 5वीं में एमसीडी स्कूल छोड़ दे तो उसे छठवीं कक्षा में मशक्कत न करनी पड़े.

ये भी पढ़ें : Wrestler Protest: जंतर मंतर पर धरने को लेकर दिल्ली पुलिस ने चेताया, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

विज्ञान विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए : प्रदर्शनी में रोहिणी वार्ड के स्कूलों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए. मेयर डॉ ओबेरॉय ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की. इस समारोह में डिप्टी मेयर आले मोहम्मद मोहम्मद इकबाल, पार्षद प्रदीप मित्तल, जोन उपायुक्त निधी मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.