नई दिल्ली/गाजियाबाद: वर्ष 2023 में 55 दिन शहनाइयां बजेंगी. पूरे साल में 55 शुभ मुहूर्त हैं. शुभ मुहूर्त में शादी-विवाह समेत सभी शुभ कार्य किए जा सकते हैं. ज्योतिषाचार्य आचार्य शिव कुमार शर्मा के मुताबिक वर्ष 2023 में कुल 55 वैवाहिक मुहूर्त हैं. अप्रैल, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में एक भी वैवाहिक मुहूर्त नहीं है.
जनवरी: 19, 25, 26, 27, 28, 30 और 31 जनवरी को शादी के शुभ मुहूर्त है.
फरवरी: 1, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 17, 22 और 26 फरवरी को शादी के शुभ मुहूर्त है.
मार्च: इस में केवल एक ही वैवाहिक मुहूर्त है, जो 9 मार्च को है.
उसके पश्चात खरमास (मलमास) लग जाएगा. इसी अवधि में 31 मार्च 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक बृहस्पति अस्त रहेंगे. इसलिए अप्रैल मास में एक भी वैवाहिक मुहूर्त नहीं है.
मई: 3, 4, 7, 9, 10, 11, 12, 17, 21, 26, 27, 28, 29 और 30 मई को शादी के शुभ मुहूर्त है.
जून: 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 22, 23, 25, 27, 28 और 29 जून है. 29 जून को देवशयनी एकादशी है. चातुर्मास आरंभ हो जाएंगे. इसलिए विवाह मुहूर्त का अभाव है. देवोत्थान एकादशी अर्थात 23 नवंबर से पुनः वैवाहिक मुहूर्त शुरू होंगे.
नवंबर: 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर को शादी के शुभ मुहूर्त है.
दिसंबर: 3, 4, 7, 8 और 9 दिसंबर को शादी के लिए शुभ मुहूर्त है.
2023 में पड़ने वाले ग्रहण:
2023 में पृथ्वी पर तीन ग्रहण होंगे. दो सूर्य ग्रहण और एक चन्द्र ग्रहण होंगे. 20 अप्रैल 2023 और 14 अक्टूबर 2023 को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होंगे, जो भारत भूमि पर दिखाई नहीं देंगे. 28 अक्टूबर 2023 को चन्द्र ग्रहण होगा. यह गृहण भारत में मध्यरात्रि के बाद 1:05 से 2:24 बजे तक दिखाई देगा. इसके अतिरिक्त एक उपछायी ग्रहण भी हैं. 5 मई 2023 को उपछायी चंद्र ग्रहण होगा. इस प्रकार के ग्रहण में चंद्रमा को ग्रहण तो नहीं लगेगा किंतु उसकी कांति थोड़ी सी धूमिल हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Paush Purnima 2023: आज है साल की पहली पूर्णिमा का व्रत, जानिए पूजा विधि और महत्व