नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले में हुई पत्थरबाजी की घटना में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, इलाके में मोबाइल टावर लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के 50 से 60 लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. इसके अलावा घर में घुसकर भी मारपीट हुई थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार सुबह मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें रात को गिरफ्तारी की गई है. अभी भी दर्जनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है, जहां पर 14 जून को पुलिस को सूचना मिली कि रात के समय इलाके में पथराव हो रहा है. बस इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, जहां गुलाब वाटिका कॉलोनी में 50 से 60 लोग आपस में विवाद कर रहे थे और एक दूसरे पर ईंट पत्थर फेंक रहे थे. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, सभी आरोपी मौके से भाग निकले. कुछ लोग घायल भी हुए थे, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज खंगाली. सीसीटीवी और स्थानीय मोबाइल वीडियो कलेक्ट किए, इसके आधार पर 7 आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों के नाम सुनील, उमेश, बृजेश, राजेश, हरिओम, मनीष और आकाश है. उन्होंने बताया कि इलाके में मोबाइल टावर लग रहा था, जिसको लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे. बस इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया और फिर मारपीट शुरू हो गई. इन आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुवार देर रात की गई है.
पुलिस जांच में पता चला है कि विवाद बेहद मामूली बात पर शुरू हुआ था. अगर एक पक्ष चाहता तो वह कानूनी तरीके से भी टावर का काम रुकवा सकता था. लेकिन मामूली बात पर लोगों ने एक दूसरे से मारपीट शुरू कर दी. पूरे इलाके में पत्थर फैले हुए पुलिस को दिखाई दिए. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी इस घटना में काफी ज्यादा डरे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जएगी.