नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बैरिकेडिंग को मजबूत करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए बैरिकेडिंग के ऊपर कटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही रॉड और सरिया लगाकर वेल्डिंग करने की भी तैयारी है.
गाजीपुर बॉर्डर पर 2 महीने से ज्यादा समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली में दाखिल हुई थी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाके में हिंसा की तस्वीर भी सामने आई. एक बार फिर किसानों का जत्था दिल्ली में ना दाखिल हो इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किया गया.
बैरिकेडिंग को किया जा रहा मजबूत
बॉर्डर पर लगा बेरिकेडिंग और मजबूत हो इसका भी प्रयास किया जा रहा है. वहीं सुरक्षा के लिए 5 लेयर की लोहे की और 5 लेयर सिमिण्टेड बेरिकेडिंग लगाई गई है. इन पर इसके लिए कटीले तार लगाए गए है. वहीं और सरिया मंगाया गया है ताकि वेल्डिंग कर बैरिकेडिंग और मजबूत किया जाए.