नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में न्यू राजधानी एन्क्लेव स्थित DCA कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर स्थित स्कोन किंग कैफे एवं रेस्टोरेंट को SDM की टीम ने छापेमारी कर सील कर दिया है.
पूर्वी दिल्ली के डीएम और डीडीएमए ईस्ट की अध्यक्ष सोनिका सिंह के निर्देश पर टीम का नेतृत्व प्रीत विहार पुलिस के साथ SDM प्रीत विहार राजेन्द्र कुमार कर रहे थे. टीम की संयुक्त छापेमारी में पाया गया था कि रेस्टोरेंट कोविड संबंधी निर्देशों का उल्लंघन कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Old Man Beaten Case : उम्मेद पहलवान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया
रेस्टोरेंट के मालिक समेत पांच गिरफ्तार
रेस्टोरेंट को DDMA के तहत चालान जारी किए गए. धारा 188/269/270 आईपीसी और धारा 3 महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. कैफे और रेस्टोरेंट के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. परिसर को सील कर दिया गया है और विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.