ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 4:44 PM IST

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते ठंड औक कोहरे के चलते गाजियाबाद में स्कूलों के समय में बदलाव (school time changed in Ghaziabad) किया गया है. क्लास 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव (School timings changed from class 1 to 8) किया गया है. मंगलवार से यह बदलाव लागू होगा. स्कूलों की टाइमिंग में क्या बदलाव किए गए हैं जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

school time changed in Ghaziabad
school time changed in Ghaziabad

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बढ़ते कोहरे और बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव (school time changed in Ghaziabad) कर दिया गया है. कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव (School timings changed from class 1 to 8) किया गया है. अब स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. मंगलवार से यह बदलाव पूरे जिले में लागू होगा. सभी स्कूलों को संबंधित आदेश भेज दिया गया है. स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है. गाजियाबाद के सभी स्कूलों पर आदेश लागू होगा.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी (District Basic Education Officer issued order) करते हुए कहा है कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालयों के तहत सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 27 दिसंबर से सभी कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे खोले जाएंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्कूल पिछले आदेश के तहत 9 बजे ही खुलेंगे. प्रशासन ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है.

school time changed in Ghaziabad
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक लुढ़का तापमान

पिछले दिनों के मुकाबले गाजियाबाद में सोमवार को अधिक ठंड और कोहरा है. हफ्ते भर से सर्दी और कोहरे का दोहरा मार पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है, साथ ही कोहरा भी बढ़ गया है. बढ़ती सर्दी से होने वाली ठिठुरन से स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत मिलेगी.

सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम होने से स्कूल बस चालक को भी काफी दिक्कतों का समान करना पड़ रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे की वजह से होने वाले छोटे-बड़े हादसों की खबरें भी हाल ही में आई हैं. इसको देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बच्चों के प्रति गंभीरता दिखाई और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है, जो बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना टेस्ट बढ़ाने की तैयारी, बूस्टर डोज के लिए डोर टू डोर शुरू होगा कैंपेन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बढ़ते कोहरे और बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव (school time changed in Ghaziabad) कर दिया गया है. कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव (School timings changed from class 1 to 8) किया गया है. अब स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी. मंगलवार से यह बदलाव पूरे जिले में लागू होगा. सभी स्कूलों को संबंधित आदेश भेज दिया गया है. स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है. गाजियाबाद के सभी स्कूलों पर आदेश लागू होगा.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी (District Basic Education Officer issued order) करते हुए कहा है कि सभी बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालयों के तहत सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. 27 दिसंबर से सभी कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे खोले जाएंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए स्कूल पिछले आदेश के तहत 9 बजे ही खुलेंगे. प्रशासन ने यह फैसला छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है.

school time changed in Ghaziabad
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक लुढ़का तापमान

पिछले दिनों के मुकाबले गाजियाबाद में सोमवार को अधिक ठंड और कोहरा है. हफ्ते भर से सर्दी और कोहरे का दोहरा मार पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया है, साथ ही कोहरा भी बढ़ गया है. बढ़ती सर्दी से होने वाली ठिठुरन से स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत मिलेगी.

सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम होने से स्कूल बस चालक को भी काफी दिक्कतों का समान करना पड़ रहा है. नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे की वजह से होने वाले छोटे-बड़े हादसों की खबरें भी हाल ही में आई हैं. इसको देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बच्चों के प्रति गंभीरता दिखाई और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है, जो बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना टेस्ट बढ़ाने की तैयारी, बूस्टर डोज के लिए डोर टू डोर शुरू होगा कैंपेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.