नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के गौतमबुद्ध नगर यूनिट और एक्स्ट्रामार्क्स-लर्निंग ऐप द्वारा सरस्वती कक्ष लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है. सुरजपुर पुलिस लाइन स्थित इस लाइब्रेरी में 90 बच्चे को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ 1 से 12 कक्षा के बच्चों के लिए फ्री स्मार्ट क्लास भी चलाई जाएगी. लाइब्रेरी की शुरुआत एसोसिएशन की अध्यक्ष आकांक्षा सिंह की उपस्थिति में की गई.
इस मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा करने के साथ जीवन में नियम बनाकर आगे बढ़ने, मन लगाकर पढ़ने, शारीरिक विकास के लिए योग व व्यायाम करने और रुचि के अनुसार विषय चुनकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही एक्स्ट्रामार्क्स लर्निंग ऐप के एक्सपर्ट्स द्वारा भी सभी बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं व उनके विषयों के संबंध में जानकारी दी गई. यह भी बताया कि उन्हें स्मार्ट क्लास के माध्यम से फ्री कोचिंग के साथ फ्री टेस्ट सीरीज व अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. ऐप के माध्यम से बच्चे सीधे एक्सपर्ट्स से सवाल करेंगे और एक्सपर्ट्स उनके डाउट्स को क्लीयर करेंगे जिससे बच्चों को पढ़ाई में आसानी होगी.
यह भी पढ़ें-पुलिस स्मृति दिवस पर नंद नगरी थाने में शहीद रतन लाल लाइब्रेरी का उद्घाटन
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि एक्स्ट्रामार्क्स लर्निंग ऐप के माध्यम से जहां एक तरफ 90 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. वहीं कक्षा 1 से 12 तक के बच्चे स्मार्ट क्लास में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में अपनी सभी जिज्ञासाओं को शांत कर सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप