नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को पैदल मार्च निकाला. सफाई कर्मचारी पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण की तरफ से उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सोमवार को सैकड़ों सफाई कर्मचारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से परी चौक होते हुए वापस ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और फिर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका धरना लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: बिजली कर्मचारियों ने केजरीवाल सरकार को दिया 6 नवंबर से बिजली आपूर्ति बाधित करने का अल्टीमेटम
उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष रणवीर ने बताया कि संयुक्त मोर्चा के तहत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दीपावली पर प्राधिकरण की तरफ से कोई बोनस नहीं दिया गया. मासिक सैलरी भी कई-कई महीने बाद दी जाती है. ऐसी ही अन्य कई मांगों को लेकर प्राधिकरण के कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन प्राधिकरण की तरफ से इस तरफ कोई कदम नहीं उठाया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा उनका यह धरना जारी रहेगा.
रणवीर ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर धरना दे रहे हैं. सोमवार को सभी कर्मचारी धरना स्थल से परी चौक होते हुए अल्फा कमर्शियल बेल्ट और फिर वापस ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. मांगों को लेकर कर्मचारी मंगलवार को धरना स्थल से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक पैदल मार्च करेंगे. इसके बाद भी अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी उनका यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
बता दें, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों और गांवो में साफ-सफाई प्राधिकरण के कर्मचारियों के द्वारा की जाती है. काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं, जिसके चलते सेक्टरों और शहरों में गंदगी बढ़ गई है. कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए प्राधिकरण ने कुछ जगहों पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया है जो वर्तमान में साफ सफाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: AAP पर बीजेपी हमलावर, केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर राजघाट पर धरना