नई दिल्ली: बैठक में प्रतिनिधियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैंक लाने के लिए आवश्यक सुझाव मांगे गए. पूर्वी दिल्ली में घर-घर से कूड़ा उठा रही एजेंसी मेट्रो वेस्ट कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के महत्व के बारे में बताया गया. बैठक के दौरान स्वच्छता बनाने और कूड़े के प्रबंधन को और बेहतर करने के उपायों पर भी चर्चा की गई.आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा पेड़ों की छटाई का मुद्दा भी बैठक के दौरान उठा.
ये भी पढ़ें:-एमसीडी के आयुक्तों को नहीं है सड़कों तक की सही जानकारी : पर्यावरण समिति
डेम्स समिति के अध्यक्ष ने घर-घर से कूड़ा उठाने का काम कर रही एजेंसी को निर्देश दिए कि जिन घरों में केवल वरिष्ठ नागरिक रहते हैं, वहां से कूड़ा लेने के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने एजेंसी के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बुजुर्गों को विशेष मदद प्रदान की जाए.