नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में गुरुवार शाम पिटबुल डॉग ने सात वर्षीय मासूम पर हमला कर जख्मी कर दिया था. पिटबुल ने मासूम के कूल्हे और कान पर हमला किया था. घटना के बाद से मासूम सहमा हुआ है. फिलहाल गाजियाबाद नगर निगम ने पोर्टल पर इस कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते मालिक को 5000 रुपये का जुर्माना लगाकर नोटिस भेजा है. पीड़ित परिजनों की तरफ से मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
बीते वर्ष जब खतरनाक नस्ल के कुत्तों के लोगों पर हमलों को मद्देनजर रखते हुए निगम की बोर्ड बैठक में पिटबुल, डौगो अर्जेंटीनो और रोटव्हेलर के रजिस्ट्रेशन पर बैन लगाया दिया गया था. बैन के बावजूद भी शहर में प्रतिबंधित नस्लों के कुत्ते क्यों पल रहे हैं? चंद महीनों में गाजियाबाद में पिटबुल के हमले का ये तीसरा मामला है. सवाल यह है कि आखिर कब तक यूं ही प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते मासूमों को जख्मी करते रहेंगे? इन्हीं सवालों का जवाब हासिल करने के लिए ईटीवी भारत ने कई बार गाजियाबाद के नगर आयुक्त से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका जवाब नहीं आ पाया.
पहले भी पिटबुल बना चुका है मासूमों को शिकार
- अक्टूबर 2022 में थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की रामप्रस्थ ग्रीन्स सोसायटी में रहने वाले 11 वर्षीय बच्ची को पिटबुल ने दोनों टांगों पर बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दिया था. बच्ची कई हफ्तों तक गुम सुम रही थी.
- सितंबर 2022 में संजय नगर में रहने वाले 10 साल के मासूम पर पिटबुल ने हमला कर दिया था. पिटबुल के हमले में मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गया था. चेहरे और कान पर गहरे जख्म हो गए थे. पिटबुल के हमले में जख्मी मासूम को डेढ़ सौ टांके लगे थे. बच्चा घर के बाहर पार्क में खेल रहा था. इसी दौरान पिटबुल ने बच्चे पर हमला कर दिया. करीब तीन मिनट तक बच्चा पिटबुल की गिरफ्त में रहा. फिर अचानक आसपास के लोगों की नजर पड़ी और बच्चे को पिटबुल की गिरफ्त से छुड़ाया.
ये भी पढे़ंः Ghaziabad: सोसायटी में खेल रहे बच्चे पर पिटबुल ने किया जानलेवा हमला, बुरी तरह घायल
ये भी पढे़ंः Food Delivery Boy Died : पालतू कुत्ते के डर से तीसरी मंजिल से कूदा स्विगी डिलीवरी ब्वॉय, मौत
ये भी पढ़ेंः पिटबुल ने युवक पर किया हमला, प्राइवेट पार्ट काटा, लोगों ने कुत्ते को मार डाला