ETV Bharat / state

त्रिलोकपुरी में ग्राहक के सामने दुकान में लूट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद - delhi ncr news

दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक दुकान में लूट का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि लूट की इस वारदात ग्राहकों के सामने भीड़- भाड़ में की गई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 4:51 PM IST

दुकान में लूट का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने परचून की दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ग्राहकों के सामने तीन लुटेरे दुकान में लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित दुकानदार सचिन ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 8:45 बजे तीन बदमाश उनकी दुकान में घुसे, जिनके मुंह कपड़े से बंधे हुए थे. बदमाशों के साथ में बंदूक और चाकू था. बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी, चाकू भी लगा दिया और गल्ले में रखा सारा कैश लूट कर फरार हो गए. लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरीके से 3 बदमाशों ने सरेआम इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. रात तकरीबन 8:45 बजे जब मार्केट में चहल-पहल थी, दुकानों में ग्राहक थे. इस दौरान इस लूटपाट की वारदात को लुटेरे बड़े आराम से अंजाम देकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में अब तक करीब 24 लाख रुपए बरामद

बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना कराया गया. सीसीटीवी फुटेज जप्त कर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. सरेआम हुई वारदात से इलाके के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक वारदात बढ़ने लगे हैं. लूटपाट क्षेत्र के लिए आम बात हो गई है. हत्याएं भी आए दिन होती रहती है. वारदातों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बेरोजगारों को नौकरी पर रख कर लूट करने वाले गिरफ्तार

दुकान में लूट का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने परचून की दुकान में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ग्राहकों के सामने तीन लुटेरे दुकान में लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित दुकानदार सचिन ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन 8:45 बजे तीन बदमाश उनकी दुकान में घुसे, जिनके मुंह कपड़े से बंधे हुए थे. बदमाशों के साथ में बंदूक और चाकू था. बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी, चाकू भी लगा दिया और गल्ले में रखा सारा कैश लूट कर फरार हो गए. लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरीके से 3 बदमाशों ने सरेआम इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. रात तकरीबन 8:45 बजे जब मार्केट में चहल-पहल थी, दुकानों में ग्राहक थे. इस दौरान इस लूटपाट की वारदात को लुटेरे बड़े आराम से अंजाम देकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में अब तक करीब 24 लाख रुपए बरामद

बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल का मुआयना कराया गया. सीसीटीवी फुटेज जप्त कर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. सरेआम हुई वारदात से इलाके के लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक वारदात बढ़ने लगे हैं. लूटपाट क्षेत्र के लिए आम बात हो गई है. हत्याएं भी आए दिन होती रहती है. वारदातों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा में बेरोजगारों को नौकरी पर रख कर लूट करने वाले गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.