ETV Bharat / state

Ghaziabad: ज्वेलरी शॉप से लूट की कोशिश मामले में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, लापरवाही का है आरोप

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 1:55 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन खुलेआम बड़ी घटना को अंजाम देते रहते हैं, जो पुलिस के लिए सिर दर्द साबित हो रही है.

ज्वेलरी शॉप से लूट की कोशिश नाकाम
ज्वेलरी शॉप से लूट की कोशिश नाकाम

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 21 फरवरी को एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश हुई थी. जानकारी के अनुसार बदमाश तमंचा लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन ज्वेलरी शॉप मालिक की सूझबूझ और हिम्मत की वजह से यह कोशिश नाकाम हो गई. जिसके बाद बदमाश दिनदहाड़े वहां से आसानी से फरार हो गए. अब इस मामले में डीसीपी ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जांच में पाया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है.

गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई थी वारदात: मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के जागृति विहार इलाके का है. ज्वेलरी शॉप में चार नकाबपोश बदमाश आए और तमंचे के दम पर उन्होंने शॉप मालिक को दुकान के अंदर धकेलने की कोशिश की, लेकिन शॉप मालिक अजय रेलिंग से कूदकर बाहर आ गए और शोर मचाना शूरू कर दिया, जिसके चलते सभी बदमाश वहां से भाग गए.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल हैं, बदमाशों का मकसद लूटपाट करना था, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस बीच शहर के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए 2 पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है. वहीं वक्त रहते अगर पुलिस ध्यान देती तो मौके से ही आरोपी पकड़ा जा सकता था, लेकिन वह अभी तक फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में रिटायर MCD इंजीनियर की हत्या

पुलिस अधिकारियों की तरफ से लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई निश्चित तौर पर एक कठोर कदम है. हालांकि लोगों के मन में अब भी सवाल यही है कि अब तक बदमाश पकड़े क्यों नहीं गए. आखिर क्यों समय-समय पर पुलिस की इस तरह की लापरवाही सामने आती है. अब देखना होगा कि पुलिस इन बदमाशों को कब तक गिरफ्तार करती है. वहीं सूझबूझ और हिम्मत दिखाने वाले मां भवानी ज्वेलर्स शॉप के मालिक की हर तरफ तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें: Four Arrested in Robbery Case: जनरल स्टोर मालिक से हुई लूट मामले में 4 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 21 फरवरी को एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश हुई थी. जानकारी के अनुसार बदमाश तमंचा लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, लेकिन ज्वेलरी शॉप मालिक की सूझबूझ और हिम्मत की वजह से यह कोशिश नाकाम हो गई. जिसके बाद बदमाश दिनदहाड़े वहां से आसानी से फरार हो गए. अब इस मामले में डीसीपी ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जांच में पाया गया है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है.

गाजियाबाद में दिनदहाड़े हुई थी वारदात: मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के जागृति विहार इलाके का है. ज्वेलरी शॉप में चार नकाबपोश बदमाश आए और तमंचे के दम पर उन्होंने शॉप मालिक को दुकान के अंदर धकेलने की कोशिश की, लेकिन शॉप मालिक अजय रेलिंग से कूदकर बाहर आ गए और शोर मचाना शूरू कर दिया, जिसके चलते सभी बदमाश वहां से भाग गए.

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल हैं, बदमाशों का मकसद लूटपाट करना था, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस बीच शहर के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए 2 पुलिसकर्मियों हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते सस्पेंड कर दिया है. वहीं वक्त रहते अगर पुलिस ध्यान देती तो मौके से ही आरोपी पकड़ा जा सकता था, लेकिन वह अभी तक फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में रिटायर MCD इंजीनियर की हत्या

पुलिस अधिकारियों की तरफ से लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई निश्चित तौर पर एक कठोर कदम है. हालांकि लोगों के मन में अब भी सवाल यही है कि अब तक बदमाश पकड़े क्यों नहीं गए. आखिर क्यों समय-समय पर पुलिस की इस तरह की लापरवाही सामने आती है. अब देखना होगा कि पुलिस इन बदमाशों को कब तक गिरफ्तार करती है. वहीं सूझबूझ और हिम्मत दिखाने वाले मां भवानी ज्वेलर्स शॉप के मालिक की हर तरफ तारीफ हो रही है.

ये भी पढ़ें: Four Arrested in Robbery Case: जनरल स्टोर मालिक से हुई लूट मामले में 4 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.