ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, नोएडा ट्रैफिक ने जारी की नई एडवाइजरी

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:58 PM IST

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा डीसीपी ट्रैफिक ने शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी की है. दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए भारी वाहनों को प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जानें ट्रैफिक डीसीपी की नई एडवाइजरीः

a
a

नई दिल्ली/नोएडाः गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा डीसीपी ट्रैफिक ने शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी की है. इसमें सभी नागरिकों को सूचित किया गया है कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर 22 जनवरी 2023 की रात्रि 10 बजे से 23 जनवरी 2023 की कार्यक्रम समाप्ति तक तथा 25 जनवरी 2023 की रात्रि 10 बजे से 26 जनवरी 2023 में कार्यक्रम समाप्ति तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह वाहन अन्य मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

ट्रैफिक एडवाइजरीः

  1. चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  2. डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  3. कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कांफ्रेंस रद्द, अब 22 जनवरी को अयोध्या में देंगे जवाब

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ट्रैफिक विभाग द्वारा जिन रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, उसके संबंध में लोगों को सोशल मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोग अपने गंतव्य पर सही रास्ते से जा सके. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक संबंधी दिक्कतें होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः तमंचे के साथ इंस्टाग्राम रील बनाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडाः गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नोएडा डीसीपी ट्रैफिक ने शुक्रवार को ट्रैफिक एडवाइजरी की है. इसमें सभी नागरिकों को सूचित किया गया है कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर 22 जनवरी 2023 की रात्रि 10 बजे से 23 जनवरी 2023 की कार्यक्रम समाप्ति तक तथा 25 जनवरी 2023 की रात्रि 10 बजे से 26 जनवरी 2023 में कार्यक्रम समाप्ति तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह वाहन अन्य मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

ट्रैफिक एडवाइजरीः

  1. चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  2. डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  3. कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की प्रेस कांफ्रेंस रद्द, अब 22 जनवरी को अयोध्या में देंगे जवाब

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि ट्रैफिक विभाग द्वारा जिन रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, उसके संबंध में लोगों को सोशल मीडिया के साथ ही अन्य माध्यमों से जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि लोग अपने गंतव्य पर सही रास्ते से जा सके. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक संबंधी दिक्कतें होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडाः तमंचे के साथ इंस्टाग्राम रील बनाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.