नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी के परिवार से पैसे उगाही के मामले का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आरोपी के परिवार से 20 लाख रुपये लेते एक महिला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार महिला विनोद नगर की रहने वाली है.
डीसीपी ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर रेप का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जांच के दौरान पीड़िता ने कोर्ट में धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराने में बहानेबाजी करने लगी और हमेशा खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए टालती रही. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने यह पाया गया कि महिला, जो पीड़िता की परिचित थी, आरोपी सुनील शर्मा निवासी पटपड़गंज को भी पिछले 12 वर्षों से जानती थी.
महिला को उसके पति की बेरोजगारी के कारण पैसे की सख्त जरूरत थी. वह पीड़िता के संपर्क में आई, जिसे उसने पैसे ऐंठने के लिए सुनील को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने के लिए उकसाया. मामला दर्ज होने के बाद से ही पीड़िता की ओर से महिला ने सुनील के परिजनों से बातचीत शुरू कर दी थी. शुरुआत में उसने 50 लाख रुपये की मांग की, लेकिन बातचीत के बाद वह 20 लाख रुपये में सहमत हो गई. सुनील के परिवार ने बैठकों को रिकॉर्ड किया और शिकायत दर्ज कराई.
इस संबंध में आईपीसी की धारा 388/120बी के तहत 11 फरवरी को शकरपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. जांच के दौरान यह पाया गया कि पीड़िता भी शिकायतकर्ता से मिलकर महिला को पैसा देने के लिए कहा था. मंगलवार को पीड़िता और मधु ने शिकायतकर्ता को 20 लाख रुपये के साथ सिंगला स्वीट, मधु विहार में बुलाया. मौके पर महिला पैसे लेने पहुची. हालांकि जब शिकायतकर्ता ने पीड़िता को बुलाने के लिए कहा, तो महिला ने उसे बुलाया.
ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: इंस्टाग्राम पर ब्यूटी पार्लर संचालक को कॉल गर्ल बताकर जारी किया फोन नंबर
पीड़ित एक ऑटो में सिंगला स्वीट पहुंची और ऑटो से उतरे बिना, शिकायतकर्ता को महिला को नकदी सौंपने का निर्देश दिया और उसी ऑटो में कुछ सेकंड के भीतर वहां से चली गई. पीड़िता के निर्देश पर, शिकायतकर्ता ने महिला को 20 लाख रुपये दिए और जब उसने अपनी स्कूटी पर जाने की कोशिश की, तो उसे पहले से तैनात पुलिस की टीम ने पकड़ लिया और उसके पास से रंगदारी की रकम बरामद की गई.
ये भी पढ़ेंः स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक रिसीवर सहित दो बदमाशों को दबोचा, 6 मोबाइल फोन बरामद