ETV Bharat / state

सीजीएसटी के स्वच्छता कार्यक्रम के तहत हिंडन छठ घाट का पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण - हिंडन छठ घाट पुनर्विकास कार्य

आयुक्तालय द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम 2022-23 के अंतर्गत शुक्रवार की शाम हिंडन छठ घाट पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण किया गया. आयुक्त, सीजीएसटी, गाज़ियाबाद, ने इस पुनर्विकास परियोजना को जल संसाधन और निकटवर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन हेतु एक सार्थक प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन प्रयासों की संस्कृति में कार्यालय का यह प्रयास अन्य स्थापनाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगा

हिंडन छठ घाट का पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण
हिंडन छठ घाट का पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 12:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : स्वच्छता कार्यक्रम 2022-23(Sanitation Program 2022-23) के अंतर्गत आयुक्तालय द्वारा शुक्रवार की शाम हिंडन छठ घाट पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण किया गया. जिसकी अगुवाई आलोक झा, आयुक्त, केन्द्रीय माल एवं सेवाकर आयुक्तालय (सीजीएसटी) ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर, गाज़ियाबाद आशा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक, साहिबाबाद सुनील कुमार शर्मा मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त नितिन गौड़ (आई.ए.एस), जल पुरुष विक्रांत तोंगड़ के अतिरिक्त जिला प्रशासन एवं सीजीएसटी आयुक्‍तालय, गाजियाबाद के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता, एवं हरीतिमा को ध्यान में रखते हुए हिंडन छठ घाट पर आधारभूत संरचना का विकास किया गया. इससे घाट की स्वच्छता के प्रयासों को बल मिलेगा और साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी.

आयुक्त, सीजीएसटी, गाज़ियाबाद, ने इस पुनर्विकास परियोजना को जल संसाधन और निकटवर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन हेतु एक सार्थक प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन प्रयासों की संस्कृति में कार्यालय का यह प्रयास अन्य स्थापनाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगा. संभव है भविष्य में इससे प्रेरित होकर समाज एवं कार्यालयी स्थापना के विभिन्न वर्ग इसमें अपना योगदान दें.

महापौर, गाज़ियाबाद आशा शर्मा ने भी इस प्रयास हेतु सीजीएसटी आयुक्तालय की सराहना करते हुए नदियों के प्रबंधन की महत्ता पर ज़ोर दिया. विधायक, साहिबाबाद सुनील कुमार शर्मा ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इसकी जन उपयोगिता ही इसकी सार्थकता का बयान है. उन्होंने स्वच्छता के संकल्प में आयुक्तालय की इस भागीदारी को एक स्वस्थ्य एवं प्रेरक संस्कृति का प्रतीक बताया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : स्वच्छता कार्यक्रम 2022-23(Sanitation Program 2022-23) के अंतर्गत आयुक्तालय द्वारा शुक्रवार की शाम हिंडन छठ घाट पुनर्विकास कार्य का लोकार्पण किया गया. जिसकी अगुवाई आलोक झा, आयुक्त, केन्द्रीय माल एवं सेवाकर आयुक्तालय (सीजीएसटी) ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर, गाज़ियाबाद आशा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक, साहिबाबाद सुनील कुमार शर्मा मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त नितिन गौड़ (आई.ए.एस), जल पुरुष विक्रांत तोंगड़ के अतिरिक्त जिला प्रशासन एवं सीजीएसटी आयुक्‍तालय, गाजियाबाद के विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता, एवं हरीतिमा को ध्यान में रखते हुए हिंडन छठ घाट पर आधारभूत संरचना का विकास किया गया. इससे घाट की स्वच्छता के प्रयासों को बल मिलेगा और साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी.

आयुक्त, सीजीएसटी, गाज़ियाबाद, ने इस पुनर्विकास परियोजना को जल संसाधन और निकटवर्ती क्षेत्रों के प्रबंधन हेतु एक सार्थक प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन प्रयासों की संस्कृति में कार्यालय का यह प्रयास अन्य स्थापनाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगा. संभव है भविष्य में इससे प्रेरित होकर समाज एवं कार्यालयी स्थापना के विभिन्न वर्ग इसमें अपना योगदान दें.

महापौर, गाज़ियाबाद आशा शर्मा ने भी इस प्रयास हेतु सीजीएसटी आयुक्तालय की सराहना करते हुए नदियों के प्रबंधन की महत्ता पर ज़ोर दिया. विधायक, साहिबाबाद सुनील कुमार शर्मा ने भी इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इसकी जन उपयोगिता ही इसकी सार्थकता का बयान है. उन्होंने स्वच्छता के संकल्प में आयुक्तालय की इस भागीदारी को एक स्वस्थ्य एवं प्रेरक संस्कृति का प्रतीक बताया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.