नई दिल्ली: नगर निगम स्कूल के स्कूलों में अब मिड-डे मील के बदले राशन देने की योजना शुरू की गई है. पांडव नगर के एस ब्लॉक स्कूल से इस योजना का शुभारंभ किया गया है. स्थानीय निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद दूसरे स्कूलों में भी राशन किट का वितरण बच्चों के अभिभावकों में किया जाएगा.
गोविंद अग्रवाल ने कहा कि एस ब्लॉक के स्कूल में पढ़ने वाले करीब 300 से ज्यादा बच्चों के अभिभावकों को राशन किट दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं. जिसकी वजह से निगम के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे मील नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे में बच्चों को पौष्टिक आहार मिले इसके लिए निगम की तरफ से मिड-डे मील के बदले राशन किट दिया जा रहा है. अग्रवाल ने कहा कि बाकी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी जल्द राशन किट दिया जाएगा.