नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कांति नगर वार्ड अंतर्गत नगर निगम स्कूल में मिड डे मील के बदले राशन का वितरण स्थानीय निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी ने किया. इस मौके पर अभिभावकों, स्कूल के शिक्षकों के अलावा स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे. इस योजना के तहत बच्चों के परिजनों को राशन किट का वितरण किया गया .
कंचन माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद है.जिसकी वजह से निगम के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, इसके लिए निगम की तरफ से मिड डे मील के बदले राशन किट दिया जा रहा है.
शुक्रवार को कांति नगर नगर निगम स्कूल में 100 से ज्यादा अभिभावकों को बुलाकर उन्हें राशन का पैकेट दिया गया. जो भी बच्चे के अभिभावक रह गए हैं, उन्हें बुलाकर राशन किट दिया जाएगा.
पढ़ें- घटकर साढ़े 8 हजार पर आ गए कोरोना केस, लेकिन लड़ाई अभी बाकी है: सीएम केजरीवाल
कंचन माहेश्वरी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की कोशिश है कि जब तक स्कूल बंद रहेगा, मिड डे मील के बदले राशन बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा.
पढ़ें- दिल्ली के अस्पतालों में ICU बेड अभी भी भरे हुए हैं: सीएम केजरीवाल