नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने पीड़िता को कमरे पर खाना बनाने के लिए बुलाया और दुष्कर्म किया. इसके बाद मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. शनिवार को जेवर थाना पुलिस ने आरोपी को खुर्जा हाईवे से गिरफ्तार किया और रविवार को उसे जेल भेज दिया.
जेवर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट में फरार चल रहे मनीष उर्फ हेमराज को पुलिस ने शनिवार को खुर्जा अंडरपास हाईवे के नीचे से गिरफ्तार किया. हेमराज हरियाणा के पलवल जनपद की कोतवाली सिटी क्षेत्र की कॉलोनी लक्की बिहार का रहने वाला है, जो वर्तमान में राधाकृष्ण कॉलोनी झज्जर रोड जेवर में किराए के मकान में रह रहा था. जेवर पुलिस ने आरोपी को शनिवार को खुर्जा अंडरपास हाईवे के नीचे से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Zoo : चिड़ियाघर में जल्द सीता के शावक देख पाएंगे पर्यटक, जानिए कौन है सीता
पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने 24 मार्च को शिकायत की. उसने बताया कि वह राखी स्पाइन फिजियोथैरेपी सेंटर में काम करती है. आरोपी ने 20 मार्च को पीड़िता को अपने किराए के कमरे में खाना बनाने के लिए बुलाया, जहां पर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की.