नई दिल्ली: रविवार को पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में आयोजित रामलीला का मंचन देखने के लिए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और असम के पूर्व राज्यपाल जगदीश मुखी पहुंचे. श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के पदाधिकारियों ने उन्हे स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया. इस दौरान रामनिवास गोयल ने कहा कि, "भगवान राम ने मर्यादा पुरुषोत्तम के नाते जो कुछ हमें दिया है उनके बताए मार्ग पर हमें चलना चाहिए भगवान राम के मार्ग को बताने के लिए हर वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है."
वहीं, असम के पूर्व राज्यपाल ने कहा कि बच्चे बड़ों का सम्मान करना, अपनी परंपराओं को कायम रखना और पीढ़ियों से चले आ रहे मूल्यों को बनाए रखना जरूरी है. हमारी महिलाओं ने धर्म को बचाकर रखा है उसी का परिणाम है कि आज भगवान श्री राम लल्ला की मूर्ति 3 महीने के अंदर फिर से स्थापित करने जा रहे हैं. यह सब संभव हुआ है विशेष कर हमारी महिलाओं के कारण जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी धर्म को बचाकर रखा है.
दिल्ली में रामलीला की धूम है. राजधानी में कई जगह पर रामलीला का मंचन हो रहा है. लाल किला मैदान पर होने वाली देश की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध रामलीलाओं में शामिल ‘लव कुश’ रामलीला में इस बार राम, लक्ष्मण, सीता, रावण जैसे सभी मुख्य भूमिकाएं बॉलीवुड के कलाकार निभा रहे हैं. न केवल बॉलीवुड कलाकार बल्कि कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता भी यहां रोल अदा करते दिखाई दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक से अधिक किरदारों में नजर आएं.