ETV Bharat / state

गाजियाबाद: स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट पर लिखा था "राम", ट्रैफिक पुलिस ने किया 24 हजार का चालान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 1:28 PM IST

गाजियाबाद यातायात पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर प्लेट पर राम लिखे होने के साथ ही अन्य कई खामियां मिलने पर उसका 24 हजार रुपये का चालान किया है.

aa
स्कॉर्पियो गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने किया 24 हजार का चालान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. गाजियाबाद में भी वाहनों पर जाति, संप्रदाय व पद सूचक समेत अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. हाल ही में गाजियाबाद यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट पर राम लिखी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी का 24 हजार रुपये का चालान किया है. स्कॉर्पियो के लोगो के नीचे गुर्जर लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: जाति और धर्म सूचक शब्दों को इस्तेमाल करने वाली गाड़ियों का चालान, जेड काली फिल्म लगाने पर भी कार्रवाई

दरअसल, एक व्यक्ति ने गाड़ी की फोटो खींचकर ट्वीट करते हुए उसमें गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को टैग किया. जिसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है. स्कॉर्पियो का कुल 24 हजार रुपये का चालान हुआ है. स्कॉर्पियो की फॉल्टी नंबर प्लेट होने पर 10 हजार का चालान, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर, वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर 10 हजार का चालान और नियमों का पालन न करने पर दो हजार का चालान किया गया है.

  • ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए, चालानी कार्रवाई की गई। pic.twitter.com/U0QFqovRIR

    — Gzb Traffic police (@Gzbtrafficpol) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आपको बता दें कि अगर आप बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हैं तो आप पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है. वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहन ले जाने पर 20 हजार रुपये का चालान कट सकता है. यदि आप गाड़ी पर जाति सूचक शब्द लिखते हैं तो आपका दो हजार का चालान हो सकता है. दिल्ली एनसीआर में अब अधिकतर चालान कैमरे के माध्यम से कटते हैं. वाहन चालकों को सीधे फोन पर आए मैसेज से ही चालान की जानकारी मिलती है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: रील बनाने के चक्कर में बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, एक वीडियो वायरल होने पर चालान

ये भी पढ़ें: गाड़ी पर लिखा है जातिसूचक शब्द तो तुरंत हटाएं, वरना कट जाएगा इतने का चालान



नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाकर वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है. गाजियाबाद में भी वाहनों पर जाति, संप्रदाय व पद सूचक समेत अन्य आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं. हाल ही में गाजियाबाद यातायात पुलिस ने नंबर प्लेट पर राम लिखी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी का 24 हजार रुपये का चालान किया है. स्कॉर्पियो के लोगो के नीचे गुर्जर लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें: जाति और धर्म सूचक शब्दों को इस्तेमाल करने वाली गाड़ियों का चालान, जेड काली फिल्म लगाने पर भी कार्रवाई

दरअसल, एक व्यक्ति ने गाड़ी की फोटो खींचकर ट्वीट करते हुए उसमें गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को टैग किया. जिसका संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई की गई है. स्कॉर्पियो का कुल 24 हजार रुपये का चालान हुआ है. स्कॉर्पियो की फॉल्टी नंबर प्लेट होने पर 10 हजार का चालान, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने पर, वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर 10 हजार का चालान और नियमों का पालन न करने पर दो हजार का चालान किया गया है.

  • ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए, चालानी कार्रवाई की गई। pic.twitter.com/U0QFqovRIR

    — Gzb Traffic police (@Gzbtrafficpol) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
आपको बता दें कि अगर आप बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हैं तो आप पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है. वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहन ले जाने पर 20 हजार रुपये का चालान कट सकता है. यदि आप गाड़ी पर जाति सूचक शब्द लिखते हैं तो आपका दो हजार का चालान हो सकता है. दिल्ली एनसीआर में अब अधिकतर चालान कैमरे के माध्यम से कटते हैं. वाहन चालकों को सीधे फोन पर आए मैसेज से ही चालान की जानकारी मिलती है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: रील बनाने के चक्कर में बुलेट रानी ने फिर उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, एक वीडियो वायरल होने पर चालान

ये भी पढ़ें: गाड़ी पर लिखा है जातिसूचक शब्द तो तुरंत हटाएं, वरना कट जाएगा इतने का चालान



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.