नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पौधारोपण अभियान के तहत लगभग 8.5 लाख पौधे लगाने का सरकार ने लक्ष्य तय किया है. इसी क्रम में विवेक विहार के बी ब्लॉक स्थित हनुमान वाटिका में पौधारोपण के एक कार्यक्रम में विधानसभाध्यक्ष राम निवास गोयल पहुंचे.
उन्होंने पौधों के संरक्षण का एक नया मंत्र दिया है. उन्होंने सुझाव दिया है कि पौधों का नामकरण परिवार के दिवंगत सदस्यों के नाम पर किया जाए ताकि इंसान उससे जुड़ाव महसूस कर सके और उसकी देखभाल करे.
पौधों का हो नामकरण
पर्यावरण संरक्षण के नाम पर दिल्ली में पौधारोपण तो बहुत होता है, लेकिन देखभाल के अभाव में अक्सर ये पौधे सूख जाते हैं. ऐसे पौधों के संरक्षण के लिए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने एक नया मंत्र दिया है. इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण तरीके से पालन हुआ और लोग मास्क लगाए हुए नजर आए.
बता दें कि महाअभियान के तहत 26 जुलाई तक वन महोत्सव पखवाड़ा मनाया गया. दिल्ली सरकार ने 31 मार्च 2021 तक पूरी दिल्ली में 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान करीब 8.5 लाख पौधे लगाए गए हैं.
छह लाख पौधे विभिन्न विभागों ने लगाए हैं जबकि 2.5 लाख पौधे दिल्लीवालों को लगाने के लिए मुफ्त दिए गए. उधर, पखवाड़े के आखिरी दिन दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में स्थानीय विधायकों के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया.