ETV Bharat / state

'युद्धवीर का काम लाश गिनना नहीं बल्कि गिद्धवीर का काम शव गिनना है' - Me Bhi Chowkidar Campaign

पूर्वी दिल्ली में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होने एयर स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.

पूर्वी दिल्ली में राजनाथी सिंह लाइव
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 4:51 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर में आयोजित 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक पर सवाल पूछने वालों पर बड़ा हमला किया है.

एयर स्ट्राइक की हुई चर्चा
राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग पाकिस्तान पर एयर फोर्स की स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाते हुए मारे गए आतंकवादियों की संख्या पूछते हैं, उन्हें वो बताना चाहते हैं कि युद्धवीर का काम लाश गिनना नहीं बल्कि गिद्धवीर का काम शवों को गिनना है.

पूर्वी दिल्ली में राजनाथी सिंह लाइव

'पीएम को मिलना चाहिए श्रेय'
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक पर राजनीति की जा रही है. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बनाने का श्रेय जब उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया जाता है तो बालाकोट पर हुए एयर स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मिलना चाहिए.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर में आयोजित 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक पर सवाल पूछने वालों पर बड़ा हमला किया है.

एयर स्ट्राइक की हुई चर्चा
राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग पाकिस्तान पर एयर फोर्स की स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाते हुए मारे गए आतंकवादियों की संख्या पूछते हैं, उन्हें वो बताना चाहते हैं कि युद्धवीर का काम लाश गिनना नहीं बल्कि गिद्धवीर का काम शवों को गिनना है.

पूर्वी दिल्ली में राजनाथी सिंह लाइव

'पीएम को मिलना चाहिए श्रेय'
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक पर राजनीति की जा रही है. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को तोड़कर बांग्लादेश बनाने का श्रेय जब उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया जाता है तो बालाकोट पर हुए एयर स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मिलना चाहिए.

Intro:दिल्ली ही नहीं देशभर में आज मैं भी चौकीदार का नारा गूंजा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल रहे वही पूर्वी दिल्ली के गणेश चौक पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में शिरकत की


Body:पूर्वी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गणेश चौक पर मंत्री राजनाथ सिंह मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में उपस्थित रहे जहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। गृह मंत्री के अलावा स्थानीय सांसद महेश गिरी, पूर्वी दिल्ली नगर निमग के मेयर बिपिन बिहारी सिंह, दिल्ली भाजपा के महामंत्री कुलजीत सिंह चहल आदि नेता मौजूद रहे। यहां बड़े से स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का तालकटोरा में सम्बोधन लाइव दिखाया गया।

इससे पहले गृह मंत्री ने अपने सम्बोधन में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। राजनाथ सिंह कांग्रेस पर पूरी तरह से हमलावर रहे। आंकड़ों के द्वारा भी उन्होंने कांग्रेस को घेरा। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद से 2008 तक हिंदुस्तान के बैंकों से केवल 18 लाख करोड़ कर्ज दिए गए, जबकि 2008 से 2014 के बीच केवल 6 साल में ही कांग्रेस ने 52 लाख करोड़ रुपए कर्ज में बांट दिए। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पांच साल पहले हमारा देश दुनिया के 10 प्रथम श्रेणी के देशों में नौवें स्थान पर था, लेकिन बीते साढ़े चार सालों में ही हम छठे स्थान पर पहुंच गए।

इस कार्यक्रम को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में स्थानीय सांसद महेश गिरी ने कहा कि आज चौकीदार का नारा सर चढ़कर बोल रहा है और अगले चुनाव में इसका असर भी दिखेगा। वहीं, प्रदेश भाजपा के महामंत्री कुलजीत चहल ने इन पंक्तियों के साथ अपनी भावना व्यक्त की कि 'वो अकेला चल पड़ा है, मैं भी उसकी कतार हूं, मैं भी चौकीदार हूं।' यहां मौजूद कई लोगों से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की, खासकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा, जो मैं भी चौकीदार लिखा टीशर्ट पहनकर आई थीं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.