ETV Bharat / state

रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में मुख्य आरोपी राहुल को मिली जमानत, एल्विश की नहीं घटी मुश्किलें - youtuber elvish yadav

main accused rahul got bail: पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में मुख्य आरोपी सपेरा राहुल यादव को जमानत मिल गई. इस केस में पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही है. नोएडा पुलिस की ओर से यूट्यूबर एल्विश यादव को कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार पांच सपेरों में से मुख्य आरोपी सपेरा राहुल यादव को सीजेएम कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई. राहुल के अलावा अन्य आरोपियों को अब तक जमानत नहीं मिली है. जमानत के लिए राहुल पक्ष की ओर से कुछ समय पहले न्यायालय में अर्जी लगाई गई थी. इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की संलिप्तता की बात भी सामने आई थी और इस केस में यूट्यूबर को नामजद भी किया गया था. एल्विश के अलावा केस में सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था.

पांच आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने राहुल व पांच संपेरों के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने राहुल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में मामले को सेक्टर-49 थाने से सेक्टर-20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया.

एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने वाले थाना प्रभारी को संदीप चौधरी को पुलिस कमिश्नर ने घटना के दो दिन बाद ही लाइन हाजिर कर दिया था. इस मामले में गिरफ्तार राहुल यादव को इस पूरे प्रकरण का किंगपिन बताया जा रहा था. आरोप लगाया गया था कि राहुल एल्विश यादव के लिए काम करता है और एल्विश यादव ने ही पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था के पदाधिकारियों को राहुल से संपर्क करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: लाल डायरी में दर्ज 60 मोबाइल नंबर खोलेगी रेव पार्टी के राज, सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें

एल्विश के मामले पर मंथन: नोएडा पुलिस का कहना है कि एल्विश को आगे पूछताछ के लिए कब बुलाया जाएगा, इसको लेकर विभाग में मंथन चल रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस के पास अभी तक एल्विस यादव के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिल पाया है. पुलिस अब तक A और B पार्टी पर काम कर रही थी. वहीं, अब C पार्टी पर काम किया जा रहा है. साथ ही कुछ दिन पूर्व सपेरे राहुल से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए नोएडा बुलाया गया था, जिससे काफी देर तक पूछताछ की गई. इस केस में सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ ही अन्य कई टीमें लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: 1 दिन की रिमांड पर मुख्य आरोपी सपेरा, पुलिस को मिल सकते हैं कई अहम सबूत

नई दिल्ली/नोएडा: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार पांच सपेरों में से मुख्य आरोपी सपेरा राहुल यादव को सीजेएम कोर्ट से सोमवार को जमानत मिल गई. राहुल के अलावा अन्य आरोपियों को अब तक जमानत नहीं मिली है. जमानत के लिए राहुल पक्ष की ओर से कुछ समय पहले न्यायालय में अर्जी लगाई गई थी. इस मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की संलिप्तता की बात भी सामने आई थी और इस केस में यूट्यूबर को नामजद भी किया गया था. एल्विश के अलावा केस में सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था.

पांच आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने राहुल व पांच संपेरों के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने राहुल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में मामले को सेक्टर-49 थाने से सेक्टर-20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया.

एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने वाले थाना प्रभारी को संदीप चौधरी को पुलिस कमिश्नर ने घटना के दो दिन बाद ही लाइन हाजिर कर दिया था. इस मामले में गिरफ्तार राहुल यादव को इस पूरे प्रकरण का किंगपिन बताया जा रहा था. आरोप लगाया गया था कि राहुल एल्विश यादव के लिए काम करता है और एल्विश यादव ने ही पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था के पदाधिकारियों को राहुल से संपर्क करने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: लाल डायरी में दर्ज 60 मोबाइल नंबर खोलेगी रेव पार्टी के राज, सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें

एल्विश के मामले पर मंथन: नोएडा पुलिस का कहना है कि एल्विश को आगे पूछताछ के लिए कब बुलाया जाएगा, इसको लेकर विभाग में मंथन चल रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस के पास अभी तक एल्विस यादव के खिलाफ कोई पुख्ता सुबूत नहीं मिल पाया है. पुलिस अब तक A और B पार्टी पर काम कर रही थी. वहीं, अब C पार्टी पर काम किया जा रहा है. साथ ही कुछ दिन पूर्व सपेरे राहुल से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए नोएडा बुलाया गया था, जिससे काफी देर तक पूछताछ की गई. इस केस में सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ ही अन्य कई टीमें लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: 1 दिन की रिमांड पर मुख्य आरोपी सपेरा, पुलिस को मिल सकते हैं कई अहम सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.