नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर-62 स्थित जेएसएस कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र ने सीनियर को सर नहीं बोला तो चार छात्रों ने कमरे में बंद कर पिटाई कर दी. इससे जूनियर छात्र का कंधा फ्रैक्चर हो गया. इस मामले में पीड़ित छात्र की शिकायत पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने चारों छात्रों को निलंबित कर दिया है. पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक, बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र ने पुलिस से शिकायत कि है कि 7 दिसंबर की रात को वह अपने हॉस्टल में पढ़ाई कर रहा था. तभी उनके रूममेट के पास कुछ सीनियर छात्रों का फोन आया और असाइनमेंट पूरा करने के लिए कमरा नंबर-101 में बुलाया. आरोप है कि उस कमरे में चार सीनियर छात्र शराब के नशे में धुत्त थे. पीड़ित छात्र ने जब कहा कि वह उनका असाइनमेंट नहीं कर सकता है तो सीनियर छात्र गाली गलौच व मारपीट करने लगे. इस पर जब जूनियर छात्र ने सॉरी भैया कहा तो आरोपियों ने कहा कि सर बोलो और धमकी देते हुए कहा कि कॉलेज के रजिस्ट्रार उनके पिता के मित्र हैं. इसके बाद पीड़ित अपने कमरे में लौट आया. सुरक्षा गार्ड से हॉस्टल के नंबर 101 में गड़बड़ी की शिकायत की. इससे खफा सीनियर छात्रों ने रात करीब ढाई बजे उसको अपने हॉस्टल के कमरे में बुलाया, पर युवक ने आने से मना कर दिया.
कुछ देर बाद सीनियर छात्र उसके कमरे में आ गए और रूममेट को बाहर भेजकर गेट को अंदर से बंद कर लिया. छात्रों ने पूछा कि वह उनके कमरे में क्यों नहीं आया. पीड़ित ने कहा कि उसकी इच्छा है कि वह जाएं या न जाएं. यह सुनने के बाद सभी छात्रों ने फिर से युवक को जमकर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद हॉस्टल के कॉरिडोर में वार्डन और कॉलेज के एक अधिकारी के सामने छात्र को सीनियर छात्रों ने पीटा. एक ने जूनियर छात्र के हाथ पकड़े तो एक ने गर्दन दबाई. एक ने पैर पकड़ लिए. जबकि एक छात्र पीटता रहा. तब तक उसकी पिटाई की गई, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह बीच बचाव कर छात्रों को कमरे में भेजा. इस घटना के अगले दिन घायल छात्र ने इसकी शिकायत परिजनों से की. परिजनों ने उसे सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में एडमिट कराया. एक्स-रे जांच में पता चला कि कंधे की हड्डी टूटी है.
रैगिंग प्रतिषेध अधिनियम के तहत नहीं दर्ज हुई रिपोर्टः परिजनों का आरोप है कि यह केवल मारपीट का मामला नहीं है. छात्र के साथ रैगिंग हुई है. थाना सेक्टर-58 पुलिस ने रैगिंग प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज नहीं किया. आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई आरोपी छात्र गिरफ्तार नहीं किया गया है.
कॉलेज के मीडिया प्रभारी बोलेः छात्र के साथ मारपीट और रैगिंग की घटना के संबंध में जेएसएस कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है और हॉस्टल से भी बाहर किया गया है. मामले की जांच के लिए कॉलेज में एक समिति का गठन किया गया है, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पूरी जांच करेगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कर रही छापेमारीः नोएडा डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है. पुलिस की टीमें कई स्थानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है. सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की जांच जारी है. चार छात्रों के खिलाफ मारपीट से लेकर हत्या के प्रयास के धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ेंः JEE MAIN 2023 परीक्षा 24 जनवरी से, 13 भाषाओं में होगी