नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी नगरपालिका द्वारा नई बस्ती और चिटहैरा के बीच प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण केंद्र का प्रस्ताव निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर प्रस्तावित स्थल पर होने वाली विशाल महापंचायत और जिला कलेक्ट्रेट का घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दादरी क्षेत्र के प्रभावित गांवों में जनजागरण सभाएं कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को नई बस्ती गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जनसभा आयोजित की गई.
किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर कूड़ा केंद्र को निरस्त कराए जाने के साथ साथ क्षेत्र के गांवों में शेष बची हुई एलएमसी जमीन पर खेल के मैदान, स्कूल, अस्पताल, बारातघर और पंचायत घर बनाए जाने तथा दादरी से सभी आसपास के गांवों में संपर्क मार्गों को दुरुस्त कर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के मुद्दों को भी आंदोलन में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार
गुर्जर विद्या सभा के अध्यक्ष राधा चरण भाटी की उपस्थिति में आंदोलन से जोड़ने के लिए आज बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती गांव में युवाओं , महिलाओं और किसानों के साथ साथ भूतपूर्व सैनिकों की कमेटियां गठित करने का कार्य भी शुरू किया गया.
बताया कि दो, दो दिन के अंतराल पर अलग अलग दर्जनों गांवों में होने वाली इन जनजागरण सभाओं के क्रम में रविवार को नई बस्ती में जन जागरण अभियान के लिए सभा की गई इसके बाद 7 दिसंबर को फूलपुर एवं 10 दिसम्बर को आनंदपुर और 12 दिसंबर को बील अकबरपुर में अगली सभाएं कर कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्र के सभी गांवों में इसी क्रम में कमेटियां गठित कर आंदोलन को मजबूत किया जाएगा।
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप