ETV Bharat / state

निगम की बोर्ड बैठक में गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास, अब शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव - Ghaziabad Name Change

Ghaziabad Name Change: गाजियाबाद निगम की बोर्ड बैठक में दो पार्षदों के विरोध के बाद बहुमत से गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास हो गया है. अब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री और शासन को भेजा जाएगा.

गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास
गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 6:03 PM IST

गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निगम की बोर्ड बैठक में बहुमत से गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास हो गया. नाम प्रवर्तित करने के लिए अब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री और शासन को भेजा जा रहा है. जिसके बाद शासन द्वारा गाजियाबाद की परिवर्तित नाम की घोषणा किया जाएगा. महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक, लंबे समय से गाजियाबाद के नागरिकों की इच्छा थी कि गाजियाबाद का नाम परिवर्तित किया जाए. पार्षद भी लंबे समय से नाम परिवर्तित करने की मांग कर रहे थे.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद कई जिलों का नाम परिवर्तित किया गया है. लंबे समय से गाजियाबाद का नाम बदलने की भी मांग उठ रही है. बीते पांच सालों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गाजियाबाद का नाम बदलने को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे गए हैं. 8 जनवरी 2023 को सामाजिक संस्था रसम ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी के नाम एक ज्ञापन सौंपा था.

रसम के संस्थापक संदीप त्यागी के मुताबिक, बीते 5 वर्षों से संस्था द्वारा गाजियाबाद का नाम परिवर्तित करने के लिए जिले में 100 स्थान पर हवन किया गया. साथ ही मिस कॉल के माध्यम से लोगों का समर्थन जुटाया गया. संदीप का कहना है कि गाजियाबाद नाम हमारे पूर्वजों का अपमान है. वहीं, पार्षद संजय सिंह ने गाजियाबाद का नाम हर नदी नगर रखने के लिए निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत भी गाजियाबाद का नाम परिवर्तित करने की मांग उठा चुके हैं. नाम परिवर्तित करने को लेकर महंत नारायण गिरी ने मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ में जुलाई 2022 में मुलाकात भी की थी. तब उन्होंने मुख्यमंत्री से गाज़ियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने के लिए पत्र सौंपा था.

प्रतिनिधियों भी उठा चुके है नाम बदलने की मांग

  1. नवंबर 2018 को गाजियाबाद से भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने CM को पत्र भेजकर गाजियाबाद का नाम 'महाराज अग्रसेन नगर' करने की मांग की थी.
  2. मार्च 2021 को साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने विधानसभा में गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ करने की मांग उठाई थी.

बता दें कि गाजियाबाद नगर की स्थापना 1740 में मुगल सम्राट मुहम्मद शाह के वजीर गाजी-उद-दीन ने कोलकाता से पेशावर तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक रोड पर की थी. उनके नाम पर इसे तब गाजीउद्दीननगर कहा जाता था. मुगलकाल में गाजियाबाद और इसके आसपास के क्षेत्र विशेषकर हिंडन के तट मुगल शाही परिवार के लिए पिकनिक स्थल थे. 1864 में गाजियाबाद में रेल आगमन हुआ. इसके बाद नगर के नाम को गाजीउद्दीननगर से छोटा कर गाजियाबाद कर दिया गया.

गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास

नई दिल्ली/गाजियाबाद: निगम की बोर्ड बैठक में बहुमत से गाजियाबाद के नाम परिवर्तन का प्रस्ताव पास हो गया. नाम प्रवर्तित करने के लिए अब यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री और शासन को भेजा जा रहा है. जिसके बाद शासन द्वारा गाजियाबाद की परिवर्तित नाम की घोषणा किया जाएगा. महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक, लंबे समय से गाजियाबाद के नागरिकों की इच्छा थी कि गाजियाबाद का नाम परिवर्तित किया जाए. पार्षद भी लंबे समय से नाम परिवर्तित करने की मांग कर रहे थे.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद कई जिलों का नाम परिवर्तित किया गया है. लंबे समय से गाजियाबाद का नाम बदलने की भी मांग उठ रही है. बीते पांच सालों में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गाजियाबाद का नाम बदलने को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे गए हैं. 8 जनवरी 2023 को सामाजिक संस्था रसम ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी के नाम एक ज्ञापन सौंपा था.

रसम के संस्थापक संदीप त्यागी के मुताबिक, बीते 5 वर्षों से संस्था द्वारा गाजियाबाद का नाम परिवर्तित करने के लिए जिले में 100 स्थान पर हवन किया गया. साथ ही मिस कॉल के माध्यम से लोगों का समर्थन जुटाया गया. संदीप का कहना है कि गाजियाबाद नाम हमारे पूर्वजों का अपमान है. वहीं, पार्षद संजय सिंह ने गाजियाबाद का नाम हर नदी नगर रखने के लिए निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत भी गाजियाबाद का नाम परिवर्तित करने की मांग उठा चुके हैं. नाम परिवर्तित करने को लेकर महंत नारायण गिरी ने मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ में जुलाई 2022 में मुलाकात भी की थी. तब उन्होंने मुख्यमंत्री से गाज़ियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने के लिए पत्र सौंपा था.

प्रतिनिधियों भी उठा चुके है नाम बदलने की मांग

  1. नवंबर 2018 को गाजियाबाद से भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल ने CM को पत्र भेजकर गाजियाबाद का नाम 'महाराज अग्रसेन नगर' करने की मांग की थी.
  2. मार्च 2021 को साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने विधानसभा में गाजियाबाद का नाम बदलकर गजप्रस्थ करने की मांग उठाई थी.

बता दें कि गाजियाबाद नगर की स्थापना 1740 में मुगल सम्राट मुहम्मद शाह के वजीर गाजी-उद-दीन ने कोलकाता से पेशावर तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक रोड पर की थी. उनके नाम पर इसे तब गाजीउद्दीननगर कहा जाता था. मुगलकाल में गाजियाबाद और इसके आसपास के क्षेत्र विशेषकर हिंडन के तट मुगल शाही परिवार के लिए पिकनिक स्थल थे. 1864 में गाजियाबाद में रेल आगमन हुआ. इसके बाद नगर के नाम को गाजीउद्दीननगर से छोटा कर गाजियाबाद कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.