ETV Bharat / state

गाजियाबाद न्यायालय से पेशी के दौरान फरार कैदी फिर गिरफ्तार, फरार कांस्टेबल पर 20 हजार का इनाम - फरार आरोपी ऋतिक

गाजियाबाद में 14 दिसंबर को न्यायालय परिसर से फरार रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं, फरार कांस्टेबल पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

गाजियाबाद न्यायालय से पेशी के दौरान फरार कैदी गिरफ्तार
गाजियाबाद न्यायालय से पेशी के दौरान फरार कैदी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 3:32 PM IST

गाजियाबाद न्यायालय से पेशी के दौरान फरार कैदी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 14 दिसंबर को न्यायालय परिसर से रेप का आरोपी फरार हो गया था. इस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जानबूझकर की गई लापरवाही पर एक कांस्टेबल पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था, जो फरार है. उस कांस्टेबल पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है. फरार आरोपी ऋतिक पर भी 20 हजार का नाम घोषित कर दिया गया था.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है. 14 दिसंबर को रितिक नाम का आरोपी पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था, लेकिन वह हवालात से फरार हो गया. कांस्टेबल भीम सिंह पर आरोप है कि उसने ऋतिक को पेशी के दौरान हथकड़ी खोलकर पानी पीने के लिए भेज दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. इस मामले में कांस्टेबल भीम सिंह की लापरवाही उजागर हुई थी, जिस मामले में उस पर मुकदमा दर्ज भी किया गया था.

ये भी पढ़े :वेबसाइट पर गलत पता अपलोड कर टैक्स चोरी करने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा

हालांकि, भीम सिंह भी तभी से फरार है. पुलिस अधिकारियों ने इस बीच फरार आरोपी रितिक और कांस्टेबल पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. सोमवार शाम रितिक की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि, आरोपी कांस्टेबल की तलाश की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ऋतिक को फरार करवाने के पीछे कांस्टेबल की मंशा क्या थी.

ऋतिक गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का रहने वाला है. उस पर रेप का मामला दर्ज है, जिस कारण उसे डासना जेल से समय-समय पर कोर्ट में पेशी के लिए लाया जाता है. जेल के अंदर से ही उसने किसी तरह की प्लानिंग की थी. इसके तहत वह भाग गया. आरोपी से आगे की पूछताछ के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि ऋतिक पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़े :149 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल अपराधी को दक्षिण दिल्ली जिले की एएटीएस टीम ने दबोचा

गाजियाबाद न्यायालय से पेशी के दौरान फरार कैदी गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 14 दिसंबर को न्यायालय परिसर से रेप का आरोपी फरार हो गया था. इस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जानबूझकर की गई लापरवाही पर एक कांस्टेबल पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था, जो फरार है. उस कांस्टेबल पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है. फरार आरोपी ऋतिक पर भी 20 हजार का नाम घोषित कर दिया गया था.

मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है. 14 दिसंबर को रितिक नाम का आरोपी पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था, लेकिन वह हवालात से फरार हो गया. कांस्टेबल भीम सिंह पर आरोप है कि उसने ऋतिक को पेशी के दौरान हथकड़ी खोलकर पानी पीने के लिए भेज दिया. इसके बाद वह फरार हो गया. इस मामले में कांस्टेबल भीम सिंह की लापरवाही उजागर हुई थी, जिस मामले में उस पर मुकदमा दर्ज भी किया गया था.

ये भी पढ़े :वेबसाइट पर गलत पता अपलोड कर टैक्स चोरी करने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा

हालांकि, भीम सिंह भी तभी से फरार है. पुलिस अधिकारियों ने इस बीच फरार आरोपी रितिक और कांस्टेबल पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया. सोमवार शाम रितिक की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि, आरोपी कांस्टेबल की तलाश की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ऋतिक को फरार करवाने के पीछे कांस्टेबल की मंशा क्या थी.

ऋतिक गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का रहने वाला है. उस पर रेप का मामला दर्ज है, जिस कारण उसे डासना जेल से समय-समय पर कोर्ट में पेशी के लिए लाया जाता है. जेल के अंदर से ही उसने किसी तरह की प्लानिंग की थी. इसके तहत वह भाग गया. आरोपी से आगे की पूछताछ के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि ऋतिक पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ और साक्ष्य के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़े :149 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल अपराधी को दक्षिण दिल्ली जिले की एएटीएस टीम ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.